Purnea University Starts Practical Exams for Bachelor Students at DS College and KB Jha College डिग्री पार्ट 3 की प्रायोगिक परीक्षाएं हुई प्रारंभ, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPurnea University Starts Practical Exams for Bachelor Students at DS College and KB Jha College

डिग्री पार्ट 3 की प्रायोगिक परीक्षाएं हुई प्रारंभ

डिग्री पार्ट 3 की प्रायोगिक परीक्षाएं हुई प्रारंभ डिग्री पार्ट 3 की प्रायोगिक परीक्षाएं हुई प्रारंभडिग्री पार्ट 3 की प्रायोगिक परीक्षाएं हुई प्रारंभडि

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 20 May 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
डिग्री पार्ट 3 की प्रायोगिक परीक्षाएं हुई प्रारंभ

कटिहार निज संवाददाता पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातक तृतीय खंड 2025 की प्रायोगिक परीक्षाएं डीएस कॉलेज और केबी झा कॉलेज केंद्र पर प्रारंभ हो गई। एमजेएम महिला कॉलेज केंद्र पर 20 मई से परीक्षाएं आयोजित होगी। गौरतलब है कि गृह विज्ञान और संगीत विषय के जिले के सभी महाविद्यालय के परीक्षार्थियों का केंद्र महिला कॉलेज को ही बनाया गया है। केबी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर हरेंद्र कुमार सिंह और परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर जितेश कुमार ने बताया कि प्रथम दिन के बी झा महाविद्यालय के भूगोल विषय के 78 परीक्षार्थी शामिल हुए। बताया कि जिले के भूगोल विषय और इतिहास प्रतिष्ठा विषय के डिसर्टेशन के लिए जिले के सभी परीक्षार्थियों को इसी केंद्र पर शामिल होना है।

परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर जितेश ने बताया कि इतिहास प्रतिष्ठा विषय का भायबा 20 मई से प्रारंभ होगा। डीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर नारायण झा और पंकज कुमार ने बताया कि फिजिक्स विषय में 100 और जूलॉजी विषय में 99 तथा मनोविज्ञान विषय में डीएस कॉलेज और के बी झा कॉलेज के 50- 50 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। बॉटनी और केमिस्ट्री विषय की परीक्षा 20 मई से प्रारंभ होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।