Over 2500 Patients Treated at Maharshi Deverha Baba Medical College Amid Rising Viral Fever Cases मेडिकल कॉलेज में रोगी को दिखाने को लगे दो घंटे, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsOver 2500 Patients Treated at Maharshi Deverha Baba Medical College Amid Rising Viral Fever Cases

मेडिकल कॉलेज में रोगी को दिखाने को लगे दो घंटे

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सोमवार को रोगियों

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 20 May 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज में रोगी को दिखाने को लगे दो घंटे

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सोमवार को रोगियों की भीड़ रही। ओपीडी में 2500 से अधिक रोगियों ने अपना इलाज कराया। रोगियों को पंजीकरण से लेकर ओपीडी तक डॉक्टर तक पहुंचने में तीन घंटे लग गए। मेडिकल कालेज में सुबह से ही रोगियों की कतार लगी रही। सुबह पंजीकरण काउंटर खुलने से एक घंटे पूर्व ही लोग कतार में खड़े हो गए। काउंटर खुलते ही पंजीकरण कराकर लोग ओपीडी की ओर चल पड़े। यहां पर कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे। चिकित्सक के आने के बाद नंबर आने में काफी समय लग गया।

मेडिसीन विभाग, हड्डी रोग विभाग में सर्वाधिक भीड़ रही। पर सर्जरी विभाग में रोगियों को दिखाने में अधिक समय लग गया। यहां पर करीब एक बजे कतार में खड़े नूनखार से आए उपेंद्र ने बताया कि 11 बजे से लाइन में लगे हैं। डॉक्टर साहब आ गए थे, पर पीछे से दरवाजे तक पहुंचने में ही काफी समय लग गया। वहीं बरियापुर से सर्जरी विभाग में दिखाने पहुंचे पंचमी भी 11 बजे से लाइन में खड़े थे। कोइलगढ़हा से आईं कुन्ती भी काफी परेशान रहीं। उन्होंने बताया कि काफी देर हो गई। अभी तक नंबर नहीं आया है। पीछे दरवाजे से यहां तक पहुंचने में काफी समय लग गया। इतनी देर तक खड़े रहना भी आसान नहीं है। एक तो बीमारी ऊपर से इंतजारी भारी पड़ रहीह है। बरियारपुर से आईं सीमा ने बताया कि 11 बजे से ही लाइन में लगी हूं। अब उम्मीद जगी है। लगता है डॉक्टर साहब देख लेंगे। वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं लोग पल पल बदलते मौसम ने लोगों को बीमारी की चपेट में लेना शुरू कर दिया है। लोग डायरिया और वायरल फीवर की चपेट में आने लगे हैं। इसके चलते इमरजेंसी से लेकर जनरल मेडिसीन की ओपीडी तक रोगियों की भीड़ बढ़ गई है। लोग इसको लेकर लोग सजग हो गए हैं। पीड़ित व्यक्ति मास्क लगाकर बाहर निकलने लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।