परेश रावल ने बताई ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने की वजह, कहा- मुझे पता है कि कई लोगों को ये सुनकर झटका…
Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी 3’ विवादों में बनी हुई है। एक तरफ, अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है। दूसरी तरफ, परेश रावल ने फिल्म छोड़ने के पीछे का असली कारण बताया है।

परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने का स्पष्ट कारण बताया है। दरअसल, बड़ी मुश्किलों के बाद ‘हेरा फेरी 3’ की स्टार कास्ट और डायरेक्ट तय हुए थे। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी और आईपीएल 2025 के खत्म होने से पहले इसके टीजर को रिलीज करने की तैयारी भी हो गई थी। इसी बीच खबर आई कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ दी है। उन्होंने तब तो इसका कारण नहीं बताया था, लेकिन अब जरूर बताया है।
क्यों छोड़ी फिल्म?
‘हेरा फेरी 3’ को ‘न’ कहने के पीछे का कारण स्पष्ट करते हुए परेश रावल ने मिड-डे से कहा, “मुझे पता है कि कई लोगों ये सुनकर झटका लगा होगा। दरअसल, हम तीनों (अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी आ परेश रावल) के साथ डायरेक्टर प्रियदर्शन जी का कॉम्बिनेशन सबसे मस्त कॉम्बिनेशन है। लेकिन सच्चाई ये है कि मैंने फिल्म छोड़ने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि मेरा मन नहीं है इस फिल्म का हिस्सा बनने का। ऐसा नहीं है कि ये मेरा अंतिम निर्णय है। मैं हमेशा कहता हूं कि कभी ना नहीं कहना चाहिए। कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि भविष्य में क्या होगा।”
प्रियदर्शन के साथ परेश के रिश्ते
प्रियदर्शन के साथ अपने रिश्ते पर परेश बोले, “मैं प्रियदर्शन जी से बहुत प्यार करता हूं। उनका बहुत सम्मान करता हूं और उनपर बहुत विश्वास करता हूं। हमने पहले भी साथ में बेहतरीन फिल्में बनाई हैं और आगे भी बनाते रहेंगे। हमारे बीच कोई क्रिएटिव डिफरेंस नहीं थे और न ही मेरे उनके साथ कोई मतभेद थे।”
बस बात इतनी सी है कि…
परेश ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “पैसों की बात नहीं है। फैंस से मिल रहे प्यार की तुलना मैं पैसों से नहीं कर सकता। बस बात इतनी सी है कि यह एक ऐसा किरदार है जिसे मैं अभी नहीं करना चाहता।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।