सुनील शेट्टी को बेटी अथिया ने दी थी परेश रावल के फिल्म हेरा फेरी 3 से बाहर होने की खबर
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल के फिल्म हेरा फेरी 3 से बाहर होने से सुनील शेट्टी को लगा था झटका। बच्चों अहान और अथिया ने खबर भेजकर दी थी एक्टर। अक्षय कुमार भी हुए थे हैरान।

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल फिल्म हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं होंगे। हाल में खुद एक्टर ने इस बारे में जानकारी दी कि उन्हें अपने रोल में कुछ खास नजर नहीं आ रहा है इसलिए वो फिल्म में बाबूराव गणपतराव आप्टे यानी बाबू भैया का किरदार निभाते नहीं दिखेंगे। अब इस पर फिल्म में श्याम का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील शेट्टी ने अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर ने बताया उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी। बाद में उन्हें बच्चे अहान और अथिया ने उन्हें मैसेज कर परेश रावल की एग्जिट की खबर दी।
सुनील कपूर नहीं थी परेश रावल के बाहर होने की जानकारी
इंडिया टुडे से बातचीत में जब सुनील शेट्टी से फिल्म हेरा फेरी 3 से परेश रावल के बाहर होने पर सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा, “हम अगले साल शूटिंग शुरू करने वाले थे। हमने पहले ही शुरू कर दिया था। हमने एक प्रोमो शूट किया। यह बहुत बड़ी बात है। यह बहुत चौंकाने वाला है। मैं इसका कोई मतलब नहीं निकाल सकता। और आप जानते हैं कि इसे किसने भेजा? अथिया और अहान दोनों ने इसे मुझे 15 मिनट के अंदर मैसेज भेजा, जिसमें पूछा गया था 'पापा यह क्या है?'। और मैं यहां अपने इंटरव्यू कर रहा था, और मुझे ऐसा लगा जैसे 'हे भगवान'।”
अक्षय को भी लगा झटका
एक्टर ने आगे कहा , “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह बिल्कुल चौंकाने वाला है। मैंने पहले उन्हें मैसेज करने के बारे में सोचा, और फिर मैंने सोचा कि मैं उनसे मिलूंगा और इस बारे में बात करूंगा। मैंने इस बारे में किसी से कुछ नहीं कहा। यहां तक कि अक्षय को भी नहीं पता कि क्या हुआ है।”
लीगल एक्शन लेने की खबर
बता दें, प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को अक्षय कुमार भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। ऐसी रिपोर्ट है कि परेश रावल के फिल्म से बाहर होने के बाद उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की खबर है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी। ऐसे में परेश रावल का फिल्म से बाहर होना मेकर्स के साथ ऑडियंस के लिए भी झटका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।