Top 5 Most Watched Films On OTT In India Of May 2025 This South Indian Movie Is On Number 1 ये हैं ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म, बॉलीवुड मूवी को पछाड़, साउथ की यह मूवी नंबर 1
Hindi Newsफोटोमनोरंजनये हैं ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म, बॉलीवुड मूवी को पछाड़, साउथ की यह मूवी नंबर 1

ये हैं ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म, बॉलीवुड मूवी को पछाड़, साउथ की यह मूवी नंबर 1

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब तक जितनी फिल्में स्ट्रीम हो रही हैं, उसमें से सबसे ज्यादा देखने जाने वाली फिल्म की ऑरमैक्स लिस्ट आ गई है। यह टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट है तो चलिए देखते हैं कि आखिर किस फिल्म ने बाजी मारी है।

Sushmeeta SemwalTue, 20 May 2025 03:04 PM
1/8

ऑरमैक्स लिस्ट

इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में रिलीज हुई हैं। वहीं कुछ थिएटर्स पर धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर अपना जादू बिखेर रही हैं। अब ऑरमैक्स की 12 मई से 18 मई 2025 तक की लिस्ट आई है जिसका फैंस हमेशा इंतजार करते रहते हैं।

2/8

किस फिल्म ने मारी बाजी

इस लिस्ट मे टॉप 5 सबसे ज्यादा फिल्में देखे जाने के बारे में बताया है। ऑरमैक्स की इस लिस्ट का यह लिस्ट ऑडियंस रिसर्च से बनाई है। इस लिस्ट में बॉलीवुड फिल्म को पछाड़ साउथ की फिल्मों ने कमाल किया।

3/8

गुड बैड अग्ली

नंबर 1 पर आती है अजीत कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली जिसमें उनके साथ तृषा कृष्णन और जैकी श्रॉफ भी थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म के 6.1 मिलियन व्यूज है।

4/8

ओडेला 2

इसके बाद आती है तमन्ना भाटिया की फिल्म ओडेला 2 जो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म के व्यूज 3.8 है।

5/8

द डिप्लोमैट

जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इसके 3.1 मिलियन व्यूज हैं।

6/8

मैड स्क्वायर

तेलुगु फिल्म मैड स्क्वायर आती है चौथे नंबर पर। इस फिल्म के 1.8 मिलियन व्यूज हैं।

7/8

वीरा धीरा सूरन पार्ट 2

वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। यह एक तमिल फिल्म है जिसके 1.7 मिलियन व्यूज हैं।

8/8

अजीत के फैंस खुश

फैंस इस रेटिंग से काफी संतुष्ट हैं और अजीत की फिल्म को बेस्ट बता रहे हैं। इसके अलावा अजीत की परफॉर्मेंस की भी तारीफ कर रहे हैं।