झींकपानी के नवागांव में तीन दिवसीय अखंड हरि संकीर्तन का शुभारंभ
चाईबासा के झींकपानी प्रखंड में नवागांव में तीन दिवसीय अखंड हरि संकीर्तन की शुरुआत की गई। मंत्री दीपक बिरुवा ने पूजा अर्चना के बाद इसका उद्घाटन किया। संकीर्तन में विभिन्न कीर्तन मंडलियों ने भक्ति गीत...
चाईबासा। झींकपानी प्रखंड अंतर्गत नवागांव में मंगलवार से तीन दिवसीय अखंड हरि संकीर्तन का शुभारंभ किया गया। अखंड हरि संकीर्तन का शुभारंभ का मंत्री दीपक बिरुवा ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद फीता काट कर किया और भगवान के सामने माथा टेककर क्षेत्रवासियों के लिए शांति, सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरि नाम संकीर्तन से मन और शरीर दोनों पवित्र होते हैं। संकीर्तन के दौरान जय राधा गोविंद, हरे कृष्णा हरे राम के उद्घोष से आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम मुसाबनी के बादिया कीर्तन पार्टी, डोंदा कीर्तन पार्टी चांडिल, महुलडीहा कीर्तन पार्टी हाता, बंगालीबासा कीर्तन पार्टी हाता, ईचागढ़ कीर्तन पार्टी व पश्चिमी सिंहभूम के तैरा कीर्तन पार्टी चक्रधरपुर से कीर्तन मंडली शामिल हुए।
कीर्तन दलों ने विभिन्न सूर व संगीत के जरिये प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया। जिनके हरिनाम संकीर्तन से वातावरण पवित्र हो गया। जहां संकीर्तन देखने और सुनने के लिए आसपास गांव के ग्रामीण पहुंचे थे। कीर्तन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही। जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। मौके पर विशिष्ट तिथि के रूप में साई स्पंज कंपनी के डायरेक्टर नीरज सन्दवार, प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय, रत्नाकर नायक, भगवान गोप, संजीव गोप, सुभाष दास, बबलू गोप, संजय गोप, नीलांबर गोप, शंकर नायक समेत अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।