बरबीघा में दरवाजा तोड़ घर से लाखों रुपए की संपत्ति चुरायी
बरबीघा में दरवाजा तोड़ घर से लाखों रुपए की संपत्ति चुरायी बरबीघा में दरवाजा तोड़ घर से लाखों रुपए की संपत्ति चुरायी

बरबीघा में दरवाजा तोड़ घर से लाखों रुपए की संपत्ति चुरायी बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा के भरतगंज मोहल्ले निवासी केदार प्रसाद के घर का दरवाजा तोड़कर लाखों रुपए का सामान चुरा लिया। घटना सोमवार की रात की है। मिशन थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो देखा कि दरवाजा सहित खिड़की की रॉड टूटी हुई थी। घर वालों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। केदार प्रसाद ने बताया कि सोमवार की शाम वह किसी काम से घर से बाहर गए थे। सुबह आकर देखा तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था तथा सारा सामान बिखरा पड़ा था।
घर में रखा नगद सहित लाखों रुपए का सामान गायब है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।