सीआरसी स्तरीय मशाल प्रतियोगिता 22 से
सीतामढ़ी में 22 से 24 मई तक तीन दिवसीय मशाल 2024 प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता 287 सीआरसी पर होगी, जिसमें 42,000 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेंगी। एथलेटिक्स, साईक्लिंग, कबड्डी और फुटबॉल...

सीतामढ़ी। जिले के खेल व खिलाड़ियों के प्रतिभाओं को निखारने को लेकर प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के निबंधित बच्चों का सीआरसी स्तरीय तीन दिवसीय मशाल 2024 प्रतियोगिता 22 मई से आयोजित होगी। जो 24 मई तक सभी 287 सीआरसी पर संचालित होगी। तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण में है। इस बावत एसएसए डीपीओ सुभाष कुमार ने सभी कप्लेक्स रिसोर्स सेंटर (सीआरसी) समन्वयक सह प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया है। विभागीय आदेश के आलोक में गर्मी को देखते हुए मशाल प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 मई को सुबह सात बजे से 9:30 बजे तक करने का निर्देश दिया गया है।
इसमें सुबह सात बजे से 08:30 बजे तक तथा 08:30 से 09:30 बजे तक प्रतियोगिता होगी। मशाल प्रतियोगिता पांच विद्याओं में आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा समन्वयक सह संभाग प्रभारी आलोक रंजन ने बताया कि एसएसए डीपीओ सुभाष कुमार ने सभी संबंधित सीआरसी स्कूलों के हेडमास्टरों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बच्चों के लिए मशाल प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। जिले में 42 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन का मौका मिलेगा। 22 मई को एथलेटिक्स व साईक्लिंग, 23 मई को कबड्डी, फुटबॉल (बालक वर्ग) तथा 24 मई को कबड्डी, फुटबॉल (बालिका वर्ग) में खेल प्रतियोगिता होगी। सीआरसी समन्वयकों को प्रतियोगिता के आयोजन में पूर्व से प्रेषित मशाल मार्गदर्शिका का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। खेल प्रतियोगिता के समय सीआरसी के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपस्थित रहकर सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। मेडिकल टीम उपलब्ध कराने का अनुरोध: शिक्षा व खेल विभाग के आदेश के आलोक में 22 मई से सीआरसी स्तर पर शुरु हो रहे मशाल खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा व गर्मी में स्वास्थ्य को लेकर सर्तकता बरतने की तैयारी की जा रही है। मशाल प्रतियोगिता के दौरान ओआरएस आदि सुविधाओं के साथ मेडिकल टीम की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।