बिहार में 10 हजार से ज्यादा नर्स अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जल्द, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तैयारियां तेज
बता दें कि जुलाई, 2022 में 10,700 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया था। सितंबर, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। बाद में यह मामला पटना हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में गया। इसी क्रम में अब सुप्रीम कोर्ट ने 100 याचिकाकर्ताओं के लिए सीटें छोड़कर अन्य पर नियुक्ति करने को कहा है।

बिहार में नर्स (एएनएम) अभ्यर्थियों की नियुक्ति का इंतजार अब जल्द ही खत्म होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 10,600 अभ्यर्थियों को नियुक्ति की तैयारी तेज कर दी है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों इसी माह नियुक्ति पत्र वितरण की तैयारी है। मालूम हो कि जुलाई, 2022 में 10,700 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया था। सितंबर, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। बाद में यह मामला पटना हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में गया। इसी क्रम में अब सुप्रीम कोर्ट ने 100 याचिकाकर्ताओं के लिए सीटें छोड़कर अन्य पर नियुक्ति करने को कहा है।
इस तरह स्वास्थ्य विभाग 10 हजार 600 पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है। विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि पटना में सामूहिक रूप से भी चिह्नित नर्सों को नियुक्ति पत्र दिया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए अभी अंतिम तिथि तय नहीं की गई है। नियुक्ति पत्र वितरण के बाद राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इनकी तैनाती की जाएगी। मालूम हो कि ग्रेड ए नर्स (जीएनएम) की 11,389 रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर बिहार तकनीकी सेवा आयोग आवेदन प्राप्त कर रहा है।