delhi capitals demands shifting of wednesday dc vs mi ipl match outside mumbai due to rain alert MI vs DC : 'वर्चुअल क्वॉर्टर फाइनल' पर बारिश का साया, दिल्ली ने की मुंबई से बाहर मैच कराने की मांग, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़delhi capitals demands shifting of wednesday dc vs mi ipl match outside mumbai due to rain alert

MI vs DC : 'वर्चुअल क्वॉर्टर फाइनल' पर बारिश का साया, दिल्ली ने की मुंबई से बाहर मैच कराने की मांग

आईपीएल ने 23 मई को बेंगलुरु में होने वाले आरसीबी और एसआरएच के मैच की जगह बदल दी है। बेंगलुरु के मौसम के मद्देनजर अब वो मैच लखनऊ में खेला जाएगा। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के सहमालिक पार्थ जिंदल ने बुधवार को मुंबई में एमआई के खिलाफ होने वाले मैच को किसी अन्य शहर में कराने की मांग की है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
MI vs DC : 'वर्चुअल क्वॉर्टर फाइनल' पर बारिश का साया, दिल्ली ने की मुंबई से बाहर मैच कराने की मांग

आईपीएल में बुधवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहम मुकाबला होना है। इस मैच के नतीजे से बहुत हद तक तय होगा कि प्लेऑफ के इकलौते बचे स्लॉट को कौन सी टीम भरेगी। मैच मुंबई में होना है और मौसम विभाग ने शहर के लिए अगले 4 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यानी मैच पर बारिश का घना साया है। इसी को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने आईपीएल से इस मैच को किसी दूसरे शहर में कराने की गुजारिश करते हुए ईमेल किया है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक,पार्थ जिंदल ने मंगलवार को भेजे अपने ईमेल में कहा है कि 'वर्चुअल क्वॉर्टर फाइनल' के भी बारिश से धुलने की आशंका है।

RCB vs SRH का मैच अब बेंगलुरु के बजाय लखनऊ में होगा

इससे पहले आईपीएल ने मंगलवार को अहम फैसला लेते हुए आरसीबी और एसआरएच के मैच का वेन्यू बदल दिया था। दोनों टीमों को 23 मई को बेंगलुरु में मैच खेलना था लेकिन वहां 'प्रतिकूल मौसम स्थितियों' को देखते हुए अब वह मैच लखनऊ में खेला जाएगा। आईपीएल के इसी फैसले के बाद पार्थ जिंदल ने मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच को भी किसी दूसरे शहर में कराने की मांग की है।

मुंबई बनाम दिल्ली का मैच अन्य शहर में कराना क्यों है मुश्किल?

वैसे, मुंबई और दिल्ली के मैच को किसी दूसरे शहर में शिफ्ट करना मुश्किल है। अगर शिफ्ट करना होता तो आईपीएल कम से कम एक दिन पहले ही ये फैसला ले चुकी होती।

ये भी पढ़ें:मुंबई और दिल्ली को कैसे मिलेगा IPL के प्लेऑफ्स का टिकट, जानिए हर एक सिनेरियो
ये भी पढ़ें:प्लेऑफ को लेकर मुंबई ने कर ली है तैयारी, जयवर्धने ने कहा-ये हमारे कंट्रोल में है
ये भी पढ़ें:प्लेऑफ के लिए अब होगी असली जंग, एक हार से बिगड़ जाएगी बात; DC-MI में कौन आगे

क्यों ‘वर्चुअल क्वॉर्टर फाइनल’ है मुंबई बनाम दिल्ली मैच?

बुधवार का मैच अगर मुंबई इडियंस जीत जाती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। अगर दिल्ली कैपिटल्स ये मैच जीतती है तो प्लेऑफ का समीकरण दिलचस्प हो जाएगा। वैसी स्थिति में दोनों ही टीमों में से जो भी अपना आखिरी बचा हुआ मैच जीतेगी, वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। दोनों को अपने-अपने आखिरी मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने हैं जो पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।

अगर बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ समीकरण पर क्या असर?

अगर बुधवार को मुंबई और दिल्ली का मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो दोनों को 1-1 अंक मिलेंगे। तब मुंबई के 15 और दिल्ली के 14 अंक हो जाएंगे। ऐसे में दोनों टीमों के अपने आखिरी लीग मैच के नतीजे से तय होगा कि कौन प्लेऑफ में पहुंचेगी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |