बॉयफ्रेंड को सड़क पर नंगा कर दिया, चप्पल से पीटा और छाती पर बरसा दी लात; MP की यह लड़की इतने गुस्से में क्यों
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक प्रेमिका ने प्रेमी को जिस तरह मारा वह देखकर हर कोई सन्न रह गया। पीट-पीटकर सड़क पर गिरा डाला और छाती पर पैर रखकर खड़ी हो गई।

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक प्रेमिका ने प्रेमी को जिस तरह मारा वह देखकर हर कोई सन्न रह गया। चप्पल से पीट-पीटकर सड़क पर गिरा डाला और छाती पर लात ही लात बरसा दी। इतना ही नहीं उसने प्रेमी का पैंट भी उतरवा दिया और नंगा करके फिर पीटने लगी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।
मंगलवार रात स्कीम नंबर 78 स्थित क्लिफ्टन कॉर्पोरेट बिल्डिंग के सामने यह घटना घटी। जानकारी के मुताबिक मार खाने वाला युवक और पीटने वाली लड़की उसकी प्रेमिका है। प्रेमिका को भनक लग गई थी कि उसका प्रेमी किसी और लड़की को होटल में ले जा रहा है। प्रेमिका इस कदर गुस्से में आई कि वह सीधे मौके पर पहुंच गई।
लड़की ने प्रेमी को बीच सड़क पर पकड़ लिया और बिना कुछ कहे सुने-समझे चप्पल और लातों से पिटाई शुरू कर दी। राह चलते लोगों ने घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें युवती यह कहते हुए सुनी गई, 'पत्नी हूं तेरी और तू किसी और लड़की से बात करता है!'लड़की ने युवक की पैंट भी उतरवा दी और उसे सड़क पर लिटाकर छाती पर लात-घूंसों से मारती रही। बताया जा रहा है कि युवक नशे में धुत था और पूरी तरह बेसुध नजर आ रहा था।
करीब 20 मिनट तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इस दौरान कुछ राहगीर बीच-बचाव के लिए आगे आए, लेकिन युवती ने उनसे भी अभद्र भाषा में बात की और उन्हें धमकाकर पीछे हटा दिया। इधर करीब आधा घंटा हंगामा चलता रहा लेकिन मौके से लसूड़िया पुलिस नदारद रही जिससे क्षेत्र में पुलिस की तत्परता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मारपीट के बाद युवती दो अज्ञात युवकों के साथ बाइक पर बैठकर वहां से भाग निकली।