महिला ने पति समेत पांच लोगों पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। महिला ने अपने पति व सास-ससुर समेत पांच लोगों पर दहेज

देवरिया, निज संवाददाता। महिला ने अपने पति व सास-ससुर समेत पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने ससुरालियों पर दहेज के रूप में 10 लाख रूपये मांगने व जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। वहीं पीड़िता व उसके पति के बीच पहले से ही एक दहेज, भरण- पोषण व घरेलू हिंसा का मुकदमा भी चल रहा है। सदर कोतवाली के गरूलपार मोहल्ले के अमर ज्योति चौराहा निवासी माया जायसवाल पत्नी संजीव जायसवाल का उनके पति से दहेज, भरण-पोषण तथा घरेलु हिंसा का मुकदमा चलता है। जिससे वह सुरौली थाना क्षेत्र के पकड़ी बाजार स्थित अपने मायके में रहती हैं।
उनका आरोप है कि सुलह समझौता केन्द्र में सुलह के आधार पर मुकदमा के दौरान वह अपने ससुराल में आकर रहने लगी। 6 मार्च को वह अपनी बेटी के साथ न्यायालय में मुकदमें की पैरवी के लिए गईं थीं, मुकदमें में तारीख देखने के बाद वह वापस अपने ससुराल चली गईं। जहां रात को उनके पति ड्यूटी से वापस आने के बाद उन्हे देखते ही अपशब्द कहने के साथ ही पिटाई करने के लगे और कहा कि दस लाख रूपये दहेज तुम्हाने मां- बाप दहेज मांगने पर नही दे रहे हैं और तुम मुकदमा लड़ रही हो। इसी बीच माया की सास, ससुर व ननद उनके पति के साथ मिलकर मारने लगे। वहीं उनका ससुर जोर जबरदस्ती करने लगा। इसकी जानकारी फोन कर पीड़िता ने अपने पिता को दी, जिसके बाद उसके पिता उसे लेकर मायके आए। मामले में पुलिस ने पीड़िता के पति व सास गायत्री देवी, ससुर मन्नालाल जायसवाल व दो ननद के विरूद्ध केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।