Chemist Association Meeting Addresses Compliance and Drug Sale Regulations केमिस्ट की हर समस्या का होगा निदान : जयेंद्र कुमार, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsChemist Association Meeting Addresses Compliance and Drug Sale Regulations

केमिस्ट की हर समस्या का होगा निदान : जयेंद्र कुमार

Sambhal News - केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक बुधवार को हुई, जिसमें पदाधिकारियों ने विभागीय दिशा निर्देशों का पालन करने की बात की। उपाध्यक्ष ने हॉकर्स द्वारा अवैध बिक्री और शॉर्ट एक्सपायरी दवाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 22 May 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
केमिस्ट की हर समस्या का होगा निदान : जयेंद्र कुमार

केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को असमोली मिल रोड स्थित अंकित मेडिकल स्टोर पर आयोजित की गई। जिसमें कोषाध्यक्ष अंकुश त्यागी ने कहा कि एसोसिएशन से जुड़ा प्रत्येक केमिस्ट विभागीय दिशा निर्देशों का पालन करता है। उपाध्यक्ष राहिल भारतीय ने कहा कि हॉकर्स द्वारा थैलों में दवाई भरकर बेचना, कॉस्मेटिक दुकानों पर दवाइयां बिकना, शोर्ट एक्सपायरी की दवाइयां बेचने का धंधा बंद होना चाहिए। जिला औषधि निरीक्षक जयेंद्र कुमार ने कहा कि जनपद में सभी केमिस्ट बंधुओं को सीसीटीवी कैमरे लगाने, नशीले पदार्थों की बिक्री बंद करने, पक्के बिल से ही दवाइयां खरीदने बेचने को अपने व्यवहार में सम्मिलित करना होगा।

उल्लंघन करने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि केमिस्ट की प्रत्येक समस्या का त्वरित निदान करना विभाग की नीति है। उन्होंने जिला औषधि कार्यालय बहजोई में शिकायत करने, अथवा फोन और व्हाट्सएप पर शिकायत दर्ज करने को कहते हुए आश्वस्त किया कि प्रत्येक शिकायत का निदान अनिवार्य रूप से 24 घंटे में होगा। बैठक में मोहम्मद नसीम, मोहम्मद शाहनवाज, हेमंत वार्ष्णेय, फईम, गुफरान, शहजाद, कुंवर पाल, जावेद, आसिफ, सुरेश, रिहान, सचिन, नीरज सैनी, सुभाष, दिनेश, मुजफ्फर, अमित गुप्ता, नईम, समय सिंह, सर्वेंद्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।