janhvi Kapoor misses mom Sridevi at cannes film festival says it is weird coming without her जाह्नवी ने बताया Cannes थी श्रीदेवी की पसंदीदा छुट्टी की जगह, बोलीं- उनके बिना आकर अजीब लग रहा है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडjanhvi Kapoor misses mom Sridevi at cannes film festival says it is weird coming without her

जाह्नवी ने बताया Cannes थी श्रीदेवी की पसंदीदा छुट्टी की जगह, बोलीं- उनके बिना आकर अजीब लग रहा है

जाह्नवी हर बड़े इवेंट में अपनी मां श्रीदेवी के साथ जाती रहीं और जब उनका मौका आई तो मां इस दुनिया में नहीं हैं। कान फिल्म फेस्टिवल में जाकर जाह्नवी इमोशनल हो गईं। उन्होंने बताया कि मां को बहुत याद किया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
जाह्नवी ने बताया Cannes थी श्रीदेवी की पसंदीदा छुट्टी की जगह, बोलीं- उनके बिना आकर अजीब लग रहा है

जाह्नवी कपूर के कान लुक को देखकर कई लोगों को श्रीदेवी की याद आ गई थी। अब जाह्नवी ने बताया कि उन्होंने कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी मां को बहुत याद किया क्योंकि यह उनकी फेवरिट जगह थी। जाह्नवी ने याद किया कि हर बड़े मौके पर उनका परिवार साथ होता था। अब वह कान में अपनी पहन और पिता के साथ हैं पर मां नहीं हैं, इस वजह से उन्हें मां को बहुत याद किया।

साथ सेलिब्रेट करते थे सारे इवेंट्स

वोग मैगजीन से बातचीत में जाह्नवी बोलती हैं, 'हॉलिडे पर आने के लिए यह जगह मेरी मां की फेवरिट थी। हमने लगातार 3-4 गर्मियां यहां बिताई हैं। परिवार के तौर पर यह हमारे लिए बड़ी चीज थी। जब भी मॉम कुछ करतीं, जब भी उन्हें कोई अवॉर्ड मिलता या फिल्म की स्क्रीनिंग हो रही होती... मुझे याद है, इंग्लिश विंग्लिश का प्रीमियर टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में था, या डैड कहीं भी शूट कर रहे हों जिंदगी के किसी भी बड़े इवेंट में हम सब साथ होकर सेलिब्रेट करते थे।'

ये भी पढ़ें:जाह्नवी कपूर ने कान डेब्यू में किया श्रीदेवी के लुक को रिक्रिएट, जीता सबका दिल

मॉम की आती है याद

जाह्नवी आगे बोलती हैं, 'हम कान में वापस आए हैं। मेरे डैड और खुशी मेरे साथ हैं...मॉम के बिना यहां आना अजीब है खासतौर पर जब वह मुझे हमेशा अपने बड़े मोमेंट्स में साथ रखती थीं। मुझे उनकी बहुत याद आती है।'

जाह्नवी के लुक ने दिलाई श्रीदेवी की याद

जाह्नवी ने 20 मई को अपना कान डेब्यू किया था। उन्होंने तरुण तिहिलियानी का गाउन पहना था। उनके आउटफिट के साथ सिर पर पल्लू जुड़ा था जिसे देखकर कई लोगों को श्रीदेवी का लुक याद आ रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।