Top 10 Hindi TV serials 19th Week 22 May Anupamaa Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah gains Points full list here इस हफ्ते बढ़ी कई शोज की टीआरपी, नंबर 4 पर आया तारक मेहता, कौन बना नंबर 1?
Hindi Newsफोटोमनोरंजनइस हफ्ते बढ़ी कई शोज की टीआरपी, नंबर 4 पर आया तारक मेहता, कौन बना नंबर 1?

इस हफ्ते बढ़ी कई शोज की टीआरपी, नंबर 4 पर आया तारक मेहता, कौन बना नंबर 1?

टीवी पर कौन सा सीरियल अच्छा कर रहा है, कौन सा नहीं इसके लिए हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट आती है। 19वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं 19वें हफ्ते के टॉप 10 सीरियल्स। 

Harshita PandeyThu, 22 May 2025 02:41 PM
1/10

टॉप 10 सीरियल्स

हर हफ्ते की तरह ही 19वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी सामने आ गई है। इस हफ्ते कई शोज की रेटिंग्स में बढ़ते देखने को मिली है। इन शोज में अनुपमा और तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे शोज शामिल हैं।

2/10

अनुपमा

पिछले हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी अनुपमा नंबर 1 पर है। हालांकि, इस हफ्ते अनुपमा की टीआरपी पिछले हफ्ते से ज्यादा है। पिछले हफ्ते शो की टीआरपी 1.8 थी। इस हफ्ते शो की टीआरपी 2 है।

3/10

उड़ने की आशा

लिस्ट में दूसरे नंबर पर शो उड़ने की आशा है। पिछले हफ्ते भी ये शो नंबर दो पर था। पिछले हफ्ते शो की टीआरपी 1.8 थी। इस हफ्ते टीआरपी 2 रिकॉर्ड की गई है।

4/10

ये रिश्ता क्या कहलाता है

पिछले हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी शो नंबर तीन पर है। पिछले हफ्ते शो की टीआरपी 1.6 थी। इस हफ्ते टीआरपी 1.9 रिकॉर्ड की गई है।

5/10

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

लिस्ट में चौथे नंबर पर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा है। पिछले हफ्ते ये सीरियल नंबर 6 पर था। इस हफ्ते शो की टीआरपी 1.6 है।

6/10

एडवोकेट अंजलि अवस्थी

लिस्ट में 5वें नंबर पर शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी है। पिछले हफ्ते ये शो 7वें नंबर पर था। इस हफ्ते शो की टीआरपी 1.5 है।

7/10

मंगल लक्ष्मी

लिस्ट में छठे नंबर पर शो मंगल लक्ष्मी है। पिछले हफ्ते ये शो 8वें नंबर पर था। इस हफ्ते शो की टीआरपी 1.4 है।

8/10

जादू तेरी नजर

लिस्ट में 7वें नंबर पर सीरियल जादू तेरी नजर है। पिछले हफ्ते ये शो नंबर चार पर था। इस हफ्ते शो की टीआरपी 1.4 है।

9/10

झनक

लिस्ट में 8वें नंबर पर शो झनक है। पिछले हफ्ते ये शो 10वें नंबर पर था। इस हफ्ते शो की टीआरपी 1.4 है।

10/10

मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर और लाफ्टर शेफ्स

लिस्ट में 9वें नंबर पर शो मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर है। वहीं, लिस्ट में 10वें नंबर पर शो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट है। दोनों शोज की टीआरपी 1.4 रिकॉर्ड की गई थी।