Rice Shipment from Gaya to Vaishali 25 000 Quintals Transported via Goods Train गया जी से वैशाली को भेजा गया 25 हजार क्विंटल चावल, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsRice Shipment from Gaya to Vaishali 25 000 Quintals Transported via Goods Train

गया जी से वैशाली को भेजा गया 25 हजार क्विंटल चावल

रेल मार्ग और सड़क मार्ग से भेजे जा रहे चावल की खेप, 30 मई

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 22 May 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
गया जी से वैशाली को भेजा गया 25 हजार क्विंटल चावल

सरकारी स्तर पर किसानों से खरीद किये गए धान से तैयार चावल की खेप गया जी दूसरे जिले में भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। गुरुवार को शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट रेल प्वाइंट से गुड्स ट्रेन के माध्यम से 25 हजार क्विंटल चावल की खेप वैशाली भेजी गयी है। 30 मई को भी 25 हजार क्विंटल चावल वैशाली भेजने की तैयारी की गई है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के मॉनिटरिंग में एसएफसी के जिला प्रबंधक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गया जी से बिहार के दूसरे जिलों में चावल की खेप भेजी जा रही है। प्रथम चरण में वैशाली सहित सीतामढ़ी,नवादा जिले को गया जी से करीब 1 लाख 15 हजार क्विंटल चावल भेजा जा रहा है।

सीतामढ़ी और नवादा जिले के लिए 25 हजार और 15 हजार क्विंटल चावल सड़क मार्ग से भेजा गया है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने खुद चावल भेजने का कार्य का निगरानी कर रहे हैं। एसएफसी के जिला प्रबन्धक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट रेक प्वाइंट पर गुड्स ट्रेन में चावल लोडिंग का निरीक्षण किया। साथ ही सही तरीके से चावल का लोडिंग कराकर उसे वैशाली के लिए भेजा। गुणवत्तापूर्ण तथा सही वजन से चावल भेजने का सख्त निर्देश का अनुपालन किया जा रहा है। बताया गया कि दूसरे जिले में चावल भेजने से गया के गोदाम में जंगल उपलब्ध होने से सीएमआर का चावल जमा किये जाने में तेजी हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।