गया जी से वैशाली को भेजा गया 25 हजार क्विंटल चावल
रेल मार्ग और सड़क मार्ग से भेजे जा रहे चावल की खेप, 30 मई

सरकारी स्तर पर किसानों से खरीद किये गए धान से तैयार चावल की खेप गया जी दूसरे जिले में भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। गुरुवार को शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट रेल प्वाइंट से गुड्स ट्रेन के माध्यम से 25 हजार क्विंटल चावल की खेप वैशाली भेजी गयी है। 30 मई को भी 25 हजार क्विंटल चावल वैशाली भेजने की तैयारी की गई है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के मॉनिटरिंग में एसएफसी के जिला प्रबंधक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गया जी से बिहार के दूसरे जिलों में चावल की खेप भेजी जा रही है। प्रथम चरण में वैशाली सहित सीतामढ़ी,नवादा जिले को गया जी से करीब 1 लाख 15 हजार क्विंटल चावल भेजा जा रहा है।
सीतामढ़ी और नवादा जिले के लिए 25 हजार और 15 हजार क्विंटल चावल सड़क मार्ग से भेजा गया है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने खुद चावल भेजने का कार्य का निगरानी कर रहे हैं। एसएफसी के जिला प्रबन्धक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट रेक प्वाइंट पर गुड्स ट्रेन में चावल लोडिंग का निरीक्षण किया। साथ ही सही तरीके से चावल का लोडिंग कराकर उसे वैशाली के लिए भेजा। गुणवत्तापूर्ण तथा सही वजन से चावल भेजने का सख्त निर्देश का अनुपालन किया जा रहा है। बताया गया कि दूसरे जिले में चावल भेजने से गया के गोदाम में जंगल उपलब्ध होने से सीएमआर का चावल जमा किये जाने में तेजी हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।