ओबरा सी से उत्पादन शुरु, बिजली संकट होगा कम
Sonbhadra News - ओबरा सी परियोजना की दूसरी इकाई का उत्पादन शुरू हो गया है, जिससे प्रदेश में बिजली संकट कम होने की उम्मीद है। इस इकाई से राज्य को 660 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत मिलेगी। कोविड महामारी के कारण देरी के...

ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय सी परियोजना की दूसरी इकाई से उत्पादन शुरु हो गया। इससे प्रदेश में बिजली संकट कम होने के आसार हैं। वहीं सी परियोजना प्रदेश के विद्युत आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। ओबरा परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक ई. आरके अग्रवाल एवं ई. एसके सिंघल मुख्य अभियंता सी के नेतृत्व में सोमवार की रात 20.40 बजे पूर्ण लोड पर चला ली गयी है। इसके पूर्व इस इकाई का ब्वायलर हाइड्रो टेस्ट 30 मार्च 2025 को ब्वायलर लाईट-अप व 31 मार्च 2024 को तथा ग्रिड से समकालन 06 मार्च 2025 को कर लिया गया था। कोविड महामारी के कारण परियोजना में हुई देरी के बावजूद इस महत्वपूर्ण परियोजना को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए उप्र शासन एवं निगम मुख्यालय स्तर से लगातार निगरानी और निर्देश प्रदान किए जा रहे थे।
इकाई के पूर्ण लोड पर संचालन से राज्य को 660 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत उपलब्ध होगी। ओबरा परियोजना प्रदेश की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में एक बार पुन: महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसके पूर्व ओबरा सी परियोजना की प्रथम इकाई बीते 9 फरवरी 2024 से वाणिज्यिक लोड पर परिचालनरत है। ओबरा सी परियोजना की द्वितीय इकाई डॉ. आशीष कुमार गोयल आईएएस अध्यक्ष, डॉं. रूपेश कुमार आईएएस प्रबन्ध निदेशक, इं संजय कुमार दत्ता, निदेशक परियोजना एवं वाणिज्य एवं इं अश्विनी त्रिपाठी निदेशक तकनीकी के कुशल निर्देशन ने सी परियोजना को लोड पर लिया गया। इस मौके पर महाप्रबन्धक इं सिंघल, अधीक्षण अभियन्ता इं अच्युतेश कुमार, अधिशासी अभियन्तागण इं रिंकेश कुमार, इं अवधेश कुमार, इं सुमन्त गौतम, इं अखिलेश कुमार, इं चैतन्य कौशल, इं संजीव यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।