वाई श्रेणी सुरक्षा के साथ 375 रेल व सिविल पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा में रहेंगे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव
साथ 375 रेल व सिविल पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा में रहेंगे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जमालपुर स्टेशन से रेल इंजन कारखाना तक सुरक्षात्मक किलाबंदी पुख्ता जमा

जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव वाई श्रेणी सुरक्षा के साथ पटना से जमालपुर आज सुबह 11 बजे जमालपुर स्टेशन पहुंचेंगे। जमालपुर में वाई श्रेणी सुरक्षा के साथ-साथ रेल और सिविल एरिया की करीब 375 जवानों व पदाधिकारियों सहित प्रशासन की सुरक्षा घेरा में रेलमंत्री रहेंगे। इसमें जिला प्रशासन की 49 दण्डाधिकारी, 100 पुलिस पदाधिकारी और 100 जवानों की प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि आरपीएफ के 66 और जीआरपी के 60 जवान व पदाधिकारी होंगे मौजूद होंगे। जमालपुर स्टेशन से जुबलीवेल चौक और ईस्ट कॉलोनी की वर्कशॉप रोड तथा जिमखाना रोड की विभिन्न स्थलों पर विशेष सुरक्षा जवानों की तैनाती होगी, वहीं जगह जगह बैरिकेडिंग की जाएगी।
ताकि रेलमंत्री के काफिले के साथ अन्य वाहनों व व्यक्ति शामिल न हो सके। इधर, गुरुवार को रेल जिला जमालपुर के एसआरएपी रमण कुमार चौधरी और आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त हीरा सिंह ने स्टेशन प्रशासन सहित जीआरपी व आरपीएफ पदाधिकारियों व जवानों के साथ बैठक की, तथा सुरक्षात्मक पहलुओं पर विशेष फोकस किया। मौके पर एसआरपी रमण कुमार चौधरी ने कहा कि जमालपुर स्टेशन पर मेरे अलावा रेल किऊल डीएसपी एजाज हाफिज मनी के साथ जीआरपी एसएचओ स्वराज कुमार करीब 66 जवान मौजूद रहेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा जमालपुर स्टेशन से कारखाना गेट तक 249 से अधिक पदाधिकारी व जवान तथा दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्तियां की गयी है। इसके अलावा जिला प्रशासन और दण्डाधिकारी सदस्य भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि जमालपुर स्टेशन के सभी सीसीटीवी कैमरे को अपडेट कर लिया गया है। आरपीएफ के एएससी हीरा सिंह ने कहा कि जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के प्रवेश व निकास द्वार पर विशेष जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा जमालपुर वर्कशॉप, इरिमी और जिमखाना कार्यक्रम स्थलों पर करीब 60 से अधिक आरपीएफ और आरपीएएसएफ के जवान सुरक्षा में लगे रहेंगे। कारखाना के सभी सीसीटीवी कैमरे की जांच कर ली गयी है। मेटल डिटेक्टर मशीन से रेलकर्मियों को गुजरना होगा। वहीं डॉग स्क्वॉड भी लगाए जाएंगे। मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव नयन, रेल थाना जमालपुर के एसएचओ स्वराज कुमार, एसआरपी रीडर राहुल कुमार, जमालपुर स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे। इधर, मुंगेर एसडीओ कुमार अभिषेक और एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने रेल पुलिस-प्रशासन के साथ इरिमी में बैठक की, तथा सुरक्षात्मक पहलुओं पर जोर दिया। जुबलीवेल चौक सहित एक दर्जन स्थलों पर बैरिकेडिंग जिला पुलिस-प्रशासन ने जुबलीवेल चौक, जमालपुर धरहरा रोड, व्हाइट हाउस, ईस्ट कॉलोनी की एनडीए रोड, एमसीएच रोड सहित एक दर्जन स्थलों को चिन्हित कर बांस-बल्ला के साथ बैरिकेडिंग की। इस दौरान रेलमंत्री का काफिला के समय वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप कर दिया जाएगा। इसके अलावा जगह जगह पुलिस-प्रशासन की विशेष टुकड़ी मौजूद रहेगी। जमालपुर स्टेशन को चकाचक और अपडेट करने में जुटा स्टेशन प्रशासन जमालपुर स्टेशन प्रशासन ने स्टेशन की प्लेटफार्म नंबर एक से लेकर बाहरी स्थलों को चकाचक करने में जुटा है। सीसीटीवी कैमरे को अपडेट के साथ दीवारों की सफाई व रंगरोगन किया गया। वहीं जगह जगह रेलवे से जुड़ी स्लोगन स्टीकर, कटआउट लगाए जाएंगे। वहीं वाल स्क्रीन पर पीएम नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव पर आधारित संदेश को भी दर्शाया जाएगा। बिना अनुमति पत्र के स्टेशन, कारखाना और इरिमी प्रवेश नहीं कर सकेंगे लोग रेलमंत्री कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष तौर पर पास गेट मुहैया कराया है, वहीं प्रेस मीट व कवरेज के लिए पास गेट दिया जा रहा है। लेकिन बिना अनुमति पत्र के कोई भी व्यक्ति को स्टेशन, कारखाना और इरिमी कार्यक्रम स्थलों पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसका विशेष ध्यान पुलिस-प्रशासन रखेंगे। इधर, रेलमंत्री के आगमन के पूर्व स्टेशन पर विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूला जा रहा है, वहीं अनाधिकृत लोगो ंको स्टेशन से बाहर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।