फील्ड मार्शल क्यों, किंग ही बना देते, आसिम मुनीर के प्रमोशन पर पाकिस्तान के पूर्व PM का तंज
पीएम शहबाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि भारत के साथ हालिया संघर्ष में भूमिका के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल के तौर पर प्रमोट करने का फैसला उनका था।

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि मुनीर को खुद को 'राजा' घोषित कर देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने भारत की अगली कार्रवाई को लेकर भी पीएम शहबाज शरीफ को आगाह किया है। पाकिस्तान सरकार ने जनरल मुनीर का प्रमोशन कर फील्ड मार्शल बना दिया था।
खान ने लिखा, 'माशाअल्लाह, जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बना दिया। हालांकि, स्पष्ट तौर पर अगर उन्हें राजा की उपाधि दी जाती तो ज्यादा बेहतर होता। क्योंकि अब मुल्क जंगल के कानून से चल रहा है और जंगल में सिर्फ एक ही राजा होता है।' उन्होंने शरीफ सरकार को भारत के अगले हमले को लेकर भी चेताया है। खान का कहना है कि पाकिस्तान सरकार को हर स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।
जेल में अगस्त 2023 से बंद खान ने डील होने की अफवाहों से इनकार किया है। उन्होंने कहा, 'कोई डील नहीं हुई है और ना ही कोई बातचीत चल रही है। ये सब निराधार है।' उन्होंने सेना को उनके साथ बातचीत के लिए भी न्योता दिया है। पूर्व पीएम ने कहा, 'देश बाहरी खतरों के सामना कर रहा है। आतंकवाद में इजाफा हो रहा है और आर्थिक संकट चल रहा है। हमें एकजुट रहना होगा। मैंने कभी भी अपने लिए कुछ नहीं मांगा और ना ही अब मांगूंगा।'
आसिम मुनीर का प्रमोशन
शरीफ ने बुधवार को कहा कि भारत के साथ हालिया संघर्ष में भूमिका के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल के तौर पर प्रमोट करने का फैसला उनका था। जनरल अयूब खान के बाद मुनीर पाकिस्तान में सर्वोच्च सैन्य रैंक पर पदोन्नत होने वाले पहले आर्मी जनरल हैं। जनरल खान को 1959 में फील्ड मार्शल बनाया गया था।
प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा कि सेना प्रमुख को पदोन्नत करने का फैसला उनका था। उन्होंने कहा कि वह ऐसे महत्वपूर्ण निर्णयों पर अपने बड़े भाई और तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ से सलाह लेते हैं। चार दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान 10 मई को संघर्ष समाप्त करने पर सहमत हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।