पीपलकोटी में आईटीआई और पशु चिकित्सालय भवन बनने की आस जगी
चमोली जिले के पीपलकोटी क्षेत्र में आईटीआई और पशुपालन केंद्र के निर्माण की उम्मीद जगी है। बंड विकास संगठन ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात कर आईटीआई भवन और पशु चिकित्सालय के निर्माण के लिए...

चमोली जिले के पीपलकोटी क्षेत्र में आईटीआई भवन और पशुपालन केन्द्र भवन निर्माण की आस जगी है। गुरुवार कोर्ट चमोली जिले के बंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और समाजिक संगठन के लोगों ने पशुपालन, दुग्ध उत्पाद, कौशल प्रशिक्षण, सेवा योजन मंत्री सौरभ बहुगुणा से बंड विकास संगठन के नेतृत्व में मुलाकात कर क्षेत्र की मांगें रखी। बंड विकास संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में वर्ष 2016 में आईटीआई स्वीकृत हुआ था। जिसमें दो ट्रेड इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर-वेल्डर थे और जो कोडिया में चल रहा था। पर अभी तक आईटीआई का अपना भवन नहीं होने और और अध्यापकों की कमी से कुछ समय से बंद चल रहा है।
इस प्रकरण पर बंड विकास संगठन ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से आईटीआई भवन निर्माण की स्वीकृति देने की मांग रखी। बंड विकास संगठन के प्रतिनिधियों ने मंत्री को बताया राजकीय इण्टर कॉलेज गडोरा शिक्षा विभाग की खाली पड़ी भूमि पर आईटीआई भवन निर्माण के लिए शिक्षा विभाग एवं विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सहमति बनी थी। बंड विकास संगठन ने पशुपालन मंत्री से पशु चिकित्सालय के भवन निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत करने का निवेदन भी किया। अतुल शाह ने बताया कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मांगों पर सैद्धांतिक स्वीकृति दी है। मंत्री बहुगुणा को ज्ञापन देने वालों में संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, संरक्षक शंभू प्रसाद सती, भाजपा पीपलकोटी मंडल के अध्यक्ष दीपक पंत, पुष्कर सिंह, भुवन लाल शाह, जगत सिंह नेगी, रघुनाथ सिंह, प्रभाकर भट्ट आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।