काको में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ की छापेमारी
जमीन में छिपाकर रखे गए 300 लीटर जावा महुआ को किया गया नष्ट, इसी क्रम में शुक्रवार को पाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के उसरी, भदसारा और कोसियामा गांव में डॉग स्क्वायड की मदद से बड़े पैमाने पर छापेमारी...

जमीन में छिपाकर रखे गए 300 लीटर जावा महुआ को किया गया नष्ट काको, निज संवाददाता। शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने की दिशा में स्थानीय पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को पाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के उसरी, भदसारा और कोसियामा गांव में डॉग स्क्वायड की मदद से बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग 300 लीटर जावा महुआ बरामद किया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पाली थानाध्यक्ष कृष्णानंद की अगुवाई में चला यह अभियान पूरी तरह गुप्त सूचना पर आधारित था। गया से पहुंची डॉग स्क्वायड टीम ने गांवों में सटीक तरीके से उन स्थानों को चिन्हित किया जहां जमीन के भीतर शराब बनाने की सामग्री छिपाकर रखी गई थी।
बरामद जावा महुआ स्थानीय स्तर पर शराब निर्माण के लिए प्रोसेस किया जा रहा था। थानाध्यक्ष कृष्णानंद ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराब माफिया के खिलाफ सघन अभियान जारी है और किसी भी हाल में अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।