गिद्धौर के सेवा में चोरों ने की सेंघमारी
गिद्धौर के सेवा में चोरों ने की सेंघमारी गिद्धौर के सेवा में चोरों ने की सेंघमारीगिद्धौर के सेवा में चोरों ने की सेंघमारीगिद्धौर के सेवा में चोरों ने

गिद्धौर । निज संवाददाता थाना क्षेत्र के सेवा गांव के गोबरदाहा यादव टोला निवासी जगदेव यादव के घर गुरुवार की देर रात्रि चोरों ने सेंघमारी कर नगदी जेवर सहित लाखों रुपये के बेशकीमती समान चोरी ली। घटना के वक्त पूरा परिवार घर के आंगन में सोया हुआ था। सुबह नींद खुली तो देखा कि घर की दीवार को काट चोरों ने चोरी कर ली। आंगन में सामान बिखरा पड़ा है। कमरे में अलमारी, बक्सों के ताले टूटे हुए हैं। पीडि़त गृहस्वामी जगदेव यादव ने बताया कि बीते वर्ष उनकी बेटी की शादी हुई थी। मायके से कुछ दिन पहले आई थी।
उसके भी गहनों को चोरों ने चुरा लिया जिसका अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए के आसपास की बतायी जाती है। वहीं 25 हजार रुपए नकदी कि भी चोरी कर ली। इधर घटना को लेकर पीड़ित जगदेव यादव द्वारा गिद्धौर पुलिस में लिखित आवेदन दे चोरी मामले में कार्रवाई की मांग की है। कहते हैं थानाध्यक्ष मामले को लेकर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने कहा है कि चोरी मामले में छानबीन की जा रही है। जांचोपरात इस दिशा में समुचित कार्रवाई की जाएगी। चोरों के धर पकड़ को लेकर पुलिसिया कार्रवाई जारी है। किसान की बेटी ने आईआईटी में परचम लहराकर प्रखंड का नाम किया रौशन आईआईटी में परचम लहराकर ममता लड़कियों के लिए बनी प्रेरणा का स्रोत फोटो - 03 परिचय - ममता कुमारी की तस्वीर लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता कौन कहता है कि आसमान में सुराग नहीं होता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो। उक्त कहावत को प्रखंड के बंगारडीह गांव की ममता कुमारी पिता बृजभूषण प्रसाद सिंह (कुंदन) ने चरितार्थ कर दिखाया। ममता ने ग्रामीण परिवेश में रहकर दूसरे प्रयास में आईआईटी की परीक्षा में 280वां रैंक लेकर गांव बंगारडीह सहित प्रखंड का नाम रौशन किया। आल इंडिया स्तर की परीक्षा में परचम लहराकर ममता ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनी। साथ ही यह साबित कर दिया कि इरादा मजबूत हो तो लक्ष्य की प्राप्ति स्वयं पढ़ाई कर किया जा सकता है। जरूरत है अपना ध्यान केंद्रित करने का। ममता बताती है कि किसान पिता बृजभूषण सिंह और गृहणी माता रीमा कुमारी की सपनो को पूरा करने के लिए मैने यह लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसमें माता पिता का हमेशा सकारात्मक सहयोग मिलते रहा। ममता मीट्रिक और इंटर की पढ़ाई राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर से पास की है। जहां विषयवार शिक्षकों की कमी बनी रहती है। बावजूद इसके वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगनशील और प्रयत्नशील रही। वर्तमान में वह केकेएम कॉलेज में गणित प्रतिष्ठा की छात्रा है। ममता अपने निजी शिक्षक चंदन कुमार को अपना आदर्श मानती है। जिन्होंने उसे दो वर्ष तक मार्गदर्शन किया। ममता का परिणाम आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। नक्सल कांड के आरोपी दोनो भाई को एसटीफ के सहयोग से चरकापत्थर पुलिस ने किया गिरफ्तार फ़ोटो- 04 परिचय - गिरफ्तार नक्सल कांड के आरोपी सोनो, निज संवाददाता नक्सली कांड के आरोपी बन्धु केलु यादव उर्फ नूनेश्वर यादव व गुरुदयाल यादव उर्फ गुरुसहाय यादव के एसटीएफ के सहयोग से चरकापत्थर पुलिस ने खरीक गांव से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की पुष्टी करते हुए एसएचओ चरकापत्थर विशाल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों भाई सोनो थाना में दर्ज नक्सली कांड संख्या 02/2005 के आरोपी बताया गया है। उन्होंने बताया कि नक्सली बन्धु के गिरफ्तारी के लिये पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश में टीम का गठन किया गया। टीम में चरकापत्थर पुलिस व एसटीएफ़ को शामिल किया गया था। टीम द्वारा शुक्रवार अहले सुबह छापेमारी कर दोनो को उसके हाल मुकाम चरकापत्थर थाना के खरीक गांव से गिरफ्तार कर अग्रतर कार्यवाई के लिये सोनो थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। घोरमारा में नल-जल योजना का बोरिंग कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी फोटो - 05 परिचय - बोरिंग कार्य में लगे मिस्त्री झाझा, नगर संवाददाता प्रखंड अंतर्गत बाराकोला पंचायत के घोरमारा गांव में वर्षों से चली आ रही पेयजल संकट की समस्या अब समाप्ति की ओर बढ़ रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद /अभाविप के सक्रिय हस्तक्षेप और प्रयासों से गांव में नल-जल योजना के अंतर्गत बोरिंग कार्य की शुरुआत हो गई है। गर्मी के इस कठिन समय में यह पहल ग्रामीणों के लिए किसी वरदान से कम नहीं मानी जा रही। कुछ सप्ताह पूर्व अभाविप के छात्र नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिक कुसुम यादव ने ग्रामीणों की शिकायत पर घोरमारा गांव का दौरा कर ग्रामीणों की पेयजल समस्या को गंभीरता से लिया। गांव में स्थित चापाकल भी कई महीनों से खराब पड़ा था, जिससे ग्रामीणों को दूर दराज के इलाकों से पानी लाना पड़ रहा था। उन्होंने इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन को पत्र लिखकर चापाकल की मरम्मति एवं गांव में नल-जल योजना के तहत स्थायी समाधान की मांग की थी।प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले चापाकल की मरम्मति करवाई और अब नल-जल योजना के अंतर्गत बोरिंग कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस कार्य को लेकर गांव में उत्साह का वातावरण है और ग्रामीणों ने छात्र नेता कार्तिक कुसुम यादव और जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है। छात्र नेता कार्तिक ने बताया कि "नल-जल योजना के लागू होने से ग्रामीणों को आर्सेनिक एवं फ्लोराइड जैसे हानिकारक तत्वों से युक्त पानी से मुक्ति मिलेगी। इससे न केवल बीमारियों में कमी आएगी, बल्कि लोगों को शुद्ध और सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।" उन्होंने इस सफलता के लिए जिला प्रशासन, पीएचईडी विभाग के अभियंताओं एवं प्रिंट मीडिया का भी विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने इस जनहित कार्य एवं समसया को प्राथमिकता दी। ग्रामीणों की मांग पूरी होने पर महिलाएं विशेष रूप से प्रसन्न हैं, जो अब दूर-दूर से पानी लाने की समस्या से मुक्त होंगी। गांव के बुजुर्गों ने अभाविप की पहल की सराहना की। हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत बरहट, निज संवाददाता सुबह से शाम तक गर्मी और तपिश से लोग बेहाल थे। उमस भरी गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही थी। पिछले कई दिनों से तेज धूप और लू से लोगों का जीना मुहाल हो गया था । वहीं शुक्रवार की सुबह आसमान में बादल ने डेरा डाला और हल्की हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। इस बारिश से उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश होने के कारण मौसम सुहाना हो गया। दिन भर आकाश में बादल छाए रहने, हल्की हवा चलने और धूप-छांव की स्थिति से जिले का तापमान भी गिर कर स्थिर हो सुहाना बन गया । दर्ज आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। किंतु बारिश के कारण शुक्त्रवार को तापमान में 11 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि शनिवार को अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने का अनुमान है। इस तरह शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। ऋण धारकों के विरुद्ध छापामारी अभियान शुरू फोटो - 07 परिचय - लक्ष्मीपुर में ऋणधारकों के घर छापेमारी करते बैंक अधिकारी लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता वारंट निर्गत ऋण धारकों के विरुद्ध दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने छापामारी अभियान शुरू किया। इसी आलोक में दक्षिण बिहार बैंक शाखा मटिया ने पदाधिकारियों और पुलिस बल के साथ शुक्रवार को छापेमारी अभियान शुरू किया। छापेमारी दल में शाख प्रबंधक गौरव कुमार, सर्टिफिकेट पदाधिकारी सौरभ कुमार सिंह, अमित आलोक शामिल थे। छापेमारी कार्यक्रम बिहार सरकार के राजस्व पार्षद द्वारा चलाए गए वारंट सप्ताह के तहत किया गया। अभियान के तहत छापेमारी दल ने क्षेत्र के मटिया, केवली, हथियावर आदि गांव के आठ वारंटियों के घर छापेमारी किया। लेकिन किसी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सका। राजीव गांधी की मनाई गई 34वीं पुण्यतिथि, कार्यकर्ताओं ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित फोटो- 06 परिचय - राजीव गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते कांग्रेस कार्यकर्ता जमुई, नगर संवाददाता स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा भारत रत्न राजीव गांधी का 34वां पुण्यतिथि मनाया गया। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में मौजूद लोगों ने राजीव गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर भारत रत्न व आधुनिक युग के निर्माता राजीव गांधी का 34 वां पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश के प्रतिनिधि सुधीर सिंह, जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष देवी कुमारी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सदानंद सिंह, बिहार कांग्रेस के प्रतिनिधि सह जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ राजीव कुमार सिंह, महासचिव निवास सिंह, रंजीत सिंह, रामेश्वर यादव, सुनील कुमार, नरेश सिंह, श्रीराम मांझी, विक्त्रम कुमार सिंह, प्रकाश सिंह, संजय कुमार सिंह समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।