Tragic Accident Claims Young Life in Bilshanda Community Mourns टूट गए सपने ... मां भाई बहन का बुरा हाल, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTragic Accident Claims Young Life in Bilshanda Community Mourns

टूट गए सपने ... मां भाई बहन का बुरा हाल

Pilibhit News - बिलसंडा में एक दुखद हादसे में होनहार बेटे रोहित की गुरुवार रात मौत हो गई। उसकी कार तीन अन्य वाहनों से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई। परिवार सदमे में है और नगर में शोक की लहर है। रोहित सबसे छोटा था, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 24 May 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
टूट गए सपने ... मां भाई बहन का बुरा हाल

बिलसंडा। घर के होनहार बेटे की गुरुवार रात हादसे में मौत के बाद बिलसंडा में परिवार सदमे में है। नगर में थाने के सामने से लेकर सराफा बाजार में रोहित की दर्दनाक मौत के बाद शुक्रवार को दुकानें बंद रहीं। शुक्रवार से शुरू होने जा रही रासलीला का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद देरशाम उसका शव घर पहुंचा, तो कोहराम मच गया। विधायक विवेक वर्मा, चेयरमैन डीकेगुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष अवनीश जायसवाल, विक्रम जायसवाल, पूर्व चेयरमैन अटल सिंह जायसवाल समेत बड़ी संख्या में लोग संवेदना जताने पहुंचे। गुरुवार रात को बरेली से शादी समारोह से लौटने के दौरान बरेली बीसलपुर रोड पर भड़रिया मोड़ के पहले तीन कारों की टक्कर के बाद हुए हादसे में रोहित की कार पेड़ से टकरा गई।

हादसे में रोहित की मौत हो गई। उसका साथ अमन जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गया। टूट गए सपने, मां भाई बहनों का बुरा हाल रोहित अपने भाई वहनों में सबसे छोटा था। कॉस्मेटिक की दुकान के अलावा वह बरेली की किसी कंपनी में सेल्समैन भी था। मृदुभाषी और सरल स्वभाव के व्यक्तित्व के लिए उसकी पहचान अलग थी। अचानक हुए हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ढाई दशक पहले रोहित के पिता की मौत हो गई थी। मां ने कठिन परिस्थितियों में बच्चों को पाल पोश कर बड़ा किया। कारोबार कराया। रोहित के ताऊ देवकीनंदन वर्मा,धर्मपाल वर्मा नगर के बड़े सर्राफा व्यापारियों में गिने जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।