Happy Brother's Day Shayari: ब्रदर्स डे पर भाई को प्यार जताने के लिए भेजें ये 10 बेहतरीन शायरियां Happy Brothers Day 2025 Wishes Send these 10 best Shayari to express your love to your brother on Brothers Day, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Brothers Day 2025 Wishes Send these 10 best Shayari to express your love to your brother on Brothers Day

Happy Brother's Day Shayari: ब्रदर्स डे पर भाई को प्यार जताने के लिए भेजें ये 10 बेहतरीन शायरियां

भाइयों के खास रिश्ते का सम्मान करने के लिए हर साल 24 मई को ब्रदर्स डे मनाया जाता है। इस खास दिन पर भाई से प्यार जताने के लिए आप उन्हें बेहतरीन शायरी भेज सकते हैं। यहां देखिए ब्रदर्स डे के लिए खास शायरियां।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
Happy Brother's Day Shayari: ब्रदर्स डे पर भाई को प्यार जताने के लिए भेजें ये 10 बेहतरीन शायरियां

नेशनल ब्रदर्स डे आज यानी 24 मई को मनाया जा रहा है। चाहें भाई बड़ा हो या फिर छोटा वह हर सुख-दुख में चुपचाप आपके साथ खड़े रहते हैं। इस खास दिन पर कुछ अलग अंदाज में भाई को ब्रदर्स डे विश करना है तो यहां देखें कुछ बेहतरीन शायरियां। भाई को प्यार जताने के लिए ये शायरियां बेहतरीन हैं।

1) भाई जैसा रिश्ता नसीब वालों को मिलता है,

जो हर मोड़ पर अपने साथ चलता है।

मुसीबत में ढाल बनकर सामने आता है,

भाई का प्यार हर दर्द भुला देता है।

हैपी ब्रदर्स डे भाई

2) भाई की दोस्ती सबसे खास,

उसका साथ है हर एक पास।

बिना कहे समझ जाता है हाल,

ऐसा भाई है जैसे खुशियों का खजाना बेहिसाब।

हैपी ब्रदर्स डे भाई

3) भाई का साथ हो तो डर कैसा,

हर तूफान में विश्वास वैसा।

साथ उसके हर मुश्किल आसान,

भाई है तो हर दिन है जान।

हैपी ब्रदर्स डे भाई

4) भाई वो है जो हर बात को समझे,

बिना कहे हमारे जज्बात को महसूस करे।

जिसकी हंसी से सारा गम मिट जाए,

भाई का प्यार हर रोज गहराए।

हैपी ब्रदर्स डे भाई

5) भाई का रिश्ता है अनमोल,

उसके जैसा नहीं कोई बोल।

हर लम्हा साथ निभाए,

भाई ही है जो कभी ना सताए।

हैपी ब्रदर्स डे भाई

6) बचपन की यादों का साथी है भाई,

हर खुशी का और हर बाती है भाई।

जो ना रूठे कभी हमसे,

ऐसा प्यारा रिश्ता है भाई से।

हैपी ब्रदर्स डे भाई

7) भाई का प्यार सबसे प्यारा,

उसके बिना जीवन है अधूरा सारा।

जो हर हाल में साथ निभाए,

भाई वो है जो दिल से आए।

हैपी ब्रदर्स डे भाई

8) भाई के जैसा कोई नहीं,

उसकी जगह ले सके ऐसा कोई नहीं।

हर खुशी में उसकी मौजूदगी,

भाई है जिंदगी की सच्ची बंदगी।

हैपी ब्रदर्स डे भाई

9) जिस दिन भाई साथ हो,

हर गम भी खास हो।

उसका साथ है सबसे प्यारा,

भाई है तो सब कुछ हमारा।

हैपी ब्रदर्स डे भाई

10) भाई की मुस्कान में सुकून है,

उसकी बातों में जुनून है।

हर खुशी में सबसे पहले शामिल होता है,

भाई तो दिल का सुकून है।

हैपी ब्रदर्स डे भाई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।