नौतपा में इन 10 तरीकों से करें खुद की देखभाल, तपती गर्मी में बीमारी से होगा बचाव How to Take Care Of yourself During Nautapa 2025 or 10 easy ways to protect yourself from heat wave, हेल्थ टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थHow to Take Care Of yourself During Nautapa 2025 or 10 easy ways to protect yourself from heat wave

नौतपा में इन 10 तरीकों से करें खुद की देखभाल, तपती गर्मी में बीमारी से होगा बचाव

25 मई से नौतपा की शुरुआत होने वाली है। इस दौरान गर्मी उफान पर होती है। जिसकी वजह से व्यक्ति के लू की चपेट में आने का चांस ज्यादा होता है। यहां जानिए नौतपा के दौरान खुद की देखभाल कैसे करें।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on
नौतपा में इन 10 तरीकों से करें खुद की देखभाल, तपती गर्मी में बीमारी से होगा बचाव

लगातार मौसम में बदलाव के साथ-साथ गर्मी का तापमान भी बढ़ रहा है। भले ही आंधी और बारिश होने के बाद कुछ देर मौसम ठंडा हो जाता लेकिन बाद में गर्मी और चिपचिपी सभी को परेशानी करती है। अब साल के सबसे गर्म नौ दिन यानी नौतपा शुरू होने वाले हैं। ये 25 मई से शुरू होकर 8 जून तक चलेगा। इन नौ दिनों में चिलचिलाती गर्मी, ड्राई हवाओं और तेज धूप सभी को परेशान कर सकती है। इस समय ज्यादातर लोग लू जैसी समस्या की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में नौतपा के दौरान तपती गर्मी में खुद को बीमारी से बचाने के लिए जानिए कैसे करें देखभाल।

नौतपा में खुद का ख्याल कैसे रखें

1) दिन भर खूब पानी पिएं। शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालने के लिए रोजाना 4-5 लीटर पानी पिएं। अपनी डायट में नेचुरल हाइड्रेटिंग ड्रिंक्स शामिल करें जैसे- नारियल पानी, बेल का जूस, लस्सी या छाछ, नींबू पानी और सत्तू ड्रिंक।

2) गर्मी में बीमार होने से बचने के लिए ठंडक देने वाली खाने की चीजों को खाएं। इस मौसम में ठंडक देने वाले फल और सब्जियां जैसे तरबूज, खीरा और आम को शामिल करने पर ध्यान दें।

3) अगर आपको काम के सिलसिले में धूप में ज्यादा रहना पड़ता है तो नियमित ब्रेक लेने की कोशिश करें। छायादार जगह पर कुछ देर के लिए बैठें और पानी पिएं।

4) कॉटन आपकी त्वचा को सांस लेने की अनुमति देता है और पसीने से होने वाली चकत्ते, रेडनेस और जलन को कम करने में मदद करता है। गर्म मौसम में सिंथेटिक कपड़ों से बचें, जो गर्मी और नमी को रोकते हैं।

5) दिन के सबसे गर्म समय यानी दोपहर के 12 बजे से 4 बजे तक शारीरिक एक्टिविटी कम से कम करें। जितना हो सके धूप में बाहर निकलने से बचें।

6) गर्मी से जुड़ी बीमारियों को रोकने के लिए नीम और तुलसी के पानी जैसे ठंडक देने वाले घरेलू उपचार का इस्तेमाल करें।

7) चिलचिलाती धूप से घर वापिस लौटने के बाद तुरंत नहाने और ठंडा पानी पीने को अवॉइड करें।

8) गर्मी के दिनों में गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। आप सफेद, हल्के पीले, गुलाबी, आसमानी रंग के कपड़े पहन सकते हैं। ये ज्यादा गर्मी नहीं सोखते और शरीर को ठंडा भी रखते हैं।

9) गर्मी के मौसम में फ्राइड फूड खाने से कई समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि शरीर का तापमान बढ़ना, डिहाइड्रेशन, और पाचन संबंधी परेशानियां। इसलिए इस तरह के खाने को अवॉइड करें।

10) तेज गर्मी में तीखा खाने से भी बचना चाहिए। इससे शरीर का तापमान बढ़ सकता है, जिससे पेट में जलन, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें:हेल्थ के लिए हाउस वाइफ अपनाएं ये 5 तरीके, हमेशा रहेंगी स्लिम एंड फिट
ये भी पढ़ें:गर्मी से हो गए हैं लूज मोशन? समस्या से निपटने में असरदार हैं ये 7 घरेलू तरीके

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।