Villagers Protest Against Lack of Road Construction in Meharpur Threaten Election Boycott बांका : मेहरपुर गांव में सड़क नहीं तो वोट नहीं : आज़ादी के 75 वर्षों बाद भी सड़क से वंचित महादलित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsVillagers Protest Against Lack of Road Construction in Meharpur Threaten Election Boycott

बांका : मेहरपुर गांव में सड़क नहीं तो वोट नहीं : आज़ादी के 75 वर्षों बाद भी सड़क से वंचित महादलित

शंभूगंज के मेहरपुर गांव में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। महादलित टोला में दो सौ से अधिक घर हैं, और आजादी के बाद से पक्की सड़क नहीं बनी है। ग्रामीणों ने 'रोड...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 24 May 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
बांका : मेहरपुर गांव में सड़क नहीं तो वोट नहीं : आज़ादी के 75 वर्षों बाद भी सड़क से वंचित महादलित

शंभूगंज । निज संवाददाता शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के जंगल झखरा पंचायत अंतर्गत मेहरपुर गांव के महादलित टोला में सड़क निर्माण को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। दो सौ से अधिक घरों की आबादी वाले इस टोले में आजादी के बाद से अब तक पक्की सड़क नहीं बनने से आक्रोशित ग्रामीणों ने "रोड नहीं तो वोट नहीं" का नारा लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे आगामी चुनावों का बहिष्कार करेंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग और युवा बड़ी संख्या में एकत्र हुए। सभी ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाज़ी की।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्षों से जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बरसात के मौसम में कीचड़ और जलजमाव से स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। एम्बुलेंस, स्कूल वाहन, यहां तक कि साइकिल से चलना भी मुश्किल हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।