गृह प्रवेश के तीसरे दिन ही हो गयी दो लाख की चोरी
एमजीएम थाना क्षेत्र के इदलबेड़ा केंदडीह में देव कुमार राय के नए घर में गृह प्रवेश के तीसरे दिन चोरी हो गई। चोरों ने रात में करीब दो लाख रुपये के सामान चुराए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है और...

एमजीएम थाना अंतर्गत इदलबेड़ा केंदडीह में एक मकान के गृह प्रवेश के तीसरे दिन ही चोरी हो गयी। चोरी देव कुमार राय नामक व्यक्ति के घर में हुई। चोर करीब दो लाख का सामान घर से चुराकर ले गए। के नए घर में गृहप्रवेश के महज तीन दिन बाद ही चोरों ने धावा बोल दिया। चोरी की यह घटना 23 मई की देर रात घटी। शनिवार की सुबह देव कुमार राय को चोरी की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वे धीरे-धीरे पुराने घर से सामान लाकर नए मकान में रख रहे थे।
इसी क्रम में बीती रात चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी हुए सामानों की कीमत लगभग दो लाख है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।