Burglary in New Home Thieves Steal Goods Worth 2 Lakhs in Idalbeda MGM गृह प्रवेश के तीसरे दिन ही हो गयी दो लाख की चोरी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsBurglary in New Home Thieves Steal Goods Worth 2 Lakhs in Idalbeda MGM

गृह प्रवेश के तीसरे दिन ही हो गयी दो लाख की चोरी

एमजीएम थाना क्षेत्र के इदलबेड़ा केंदडीह में देव कुमार राय के नए घर में गृह प्रवेश के तीसरे दिन चोरी हो गई। चोरों ने रात में करीब दो लाख रुपये के सामान चुराए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 24 May 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
गृह प्रवेश के तीसरे दिन ही हो गयी दो लाख की चोरी

एमजीएम थाना अंतर्गत इदलबेड़ा केंदडीह में एक मकान के गृह प्रवेश के तीसरे दिन ही चोरी हो गयी। चोरी देव कुमार राय नामक व्यक्ति के घर में हुई। चोर करीब दो लाख का सामान घर से चुराकर ले गए। के नए घर में गृहप्रवेश के महज तीन दिन बाद ही चोरों ने धावा बोल दिया। चोरी की यह घटना 23 मई की देर रात घटी। शनिवार की सुबह देव कुमार राय को चोरी की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वे धीरे-धीरे पुराने घर से सामान लाकर नए मकान में रख रहे थे।

इसी क्रम में बीती रात चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी हुए सामानों की कीमत लगभग दो लाख है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।