भूलकर भी ये 5 तरह के इंडियन कपड़े ना खरीदें नहीं तो मिलेगा चीप और आउटडेटेड लुक do not buy these 5 types of indian wear you might look cheap and outdated, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनdo not buy these 5 types of indian wear you might look cheap and outdated

भूलकर भी ये 5 तरह के इंडियन कपड़े ना खरीदें नहीं तो मिलेगा चीप और आउटडेटेड लुक

Shopping Guide: सिंपल इंडियन वियर पहनकर भी क्लासी और फैशनेबल दिखा जा सकता है। बस स्टाइल के मामले में थोड़ा सा ध्यान रखने की जरूरत है। जैसे कि इन 5 तरह के कपड़ों को भूलकर भी ना खरीदें। नहीं तो बिल्कुल चीप लुक नजर आएगा।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
भूलकर भी ये 5 तरह के इंडियन कपड़े ना खरीदें नहीं तो मिलेगा चीप और आउटडेटेड लुक

फैशनेबल और क्लासी दिखने का जमाना है। अब कपड़े वेस्टर्न पहनें या इंडियन, लेकिन सही डिजाइन और कलर कॉम्बिनेशन के साथ ही सही स्टाइलिंग की मदद से स्टाइलिश दिखा जा सकता है। अगर आप इंडियन वियर खासतौर पर कुर्ता पायजामा को पहनकर क्लासी लुक चाहती हैं और चीप, आउटडेटेड लुक से बचना चाहती हैं तो इन 5 तरह के इंडियन वियर को बिल्कुल ना खरीदें। नहीं तो कहीं से भी लुक क्लासी और फैशनेबल नजर नहीं आएगा।

नेट फैब्रिक के दुपट्टे या कुर्ते

नेट फैब्रिक का दुपट्टा या कुर्ता सेट काफी चीप और आउटडेटेड दिखता है। वहीं इसे पहनकर आप बहुत ही बोरिंग सा लुक कैरी करेंगी।

बड़े प्रिंट वाले पटियाला सलवार

बड़े-बड़े प्रिंट और ब्राइट कलर वाले पटियाला सलवार भूलकर भी ना खरीदें। ये आउटडेटेड होने के साथ ही आपको वहीं पुराना टीनएज वाला लुक देंगे। तो क्लासी दिखने के लिए इस तरह के सलवार तो हरगिज शॉप ना कर लें।

शार्ट फ्रॉक स्टाइल कुर्ती

शार्ट और फ्रॉक डिजाइन वाली कुर्ती भूलकर भी ना खरीदें। पहले तो ये आपको चाइल्डिश लुक देगी। दूसरे इसे सही बॉटम के साथ पेयर करना भी मुश्किल है। जींस,कैप्री या फिर कॉटन पैंट्स के साथ भी इसे पहनकर आपका लुक क्लासी बिल्कुल नहीं दिखेगा।

सफेद लैगिंग या पलाजो

किसी भी कुर्ते पर मैच करने के लिए अगर सफेद रंग की लैगिंग, पलाजो या सलवार खरीद लेती हैं तो इस आइडिया को फौरन छोड़ दें। ये काफी आउटडेटेड हो गया है और आपके लुक को चीप बना देगा। इसलिए कंट्रास्ट मैचिंग या सेम कलर मैच करते हुए स्टाइलिश पैंट या पलाजो कैरी करें। लेकिन सफेद रंग के लैगिंग को तो भूलकर भी ना खरीदें।

नी से ऊपर लेंथ की कुर्ती

शार्ट कुर्ती जिसकी लेंथ हिप तक खत्म हो जाती है। वो ट्रेंड में है। लेकिन घुटने से ऊपर लेंथ की कुर्ती डिजाइन भूलकर भी ना खरीदें और इसके साथ चूड़ीदार या लैगिंग वाला लुक बिल्कुल ना क्रिएट करें। ये आपको बिल्कुल चीप लुक देंगे और आउटडेटेड नजर आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।