Cannes 2025 Alia Bhatt stuns after first look again wear blue strapless dress with matching headpiece कान 2025 से आलिया का सेकेंड लुक भी आया सामने, सिर पर लगे हेडपीस ने खींचा ध्यान
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलकान 2025 से आलिया का सेकेंड लुक भी आया सामने, सिर पर लगे हेडपीस ने खींचा ध्यान

कान 2025 से आलिया का सेकेंड लुक भी आया सामने, सिर पर लगे हेडपीस ने खींचा ध्यान

कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू के साथ ही आलिया के ड्रेस सेलेक्शन को लेकर तारीफ मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ उनके लुक को लेकर लोगों में मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहा है। देखें आलिया भट्ट का फर्स्ट और सेकेंड लुक।

AparajitaSat, 24 May 2025 10:58 AM
1/7

आलिया भट्ट का कान डेब्यू

आलिया भट्ट ने फिलहाल कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू कर लिया। 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में आलिया फिल्म 'द मास्टरमाइड' की स्क्रीनिंगमें पहुंची थीं। आलिया का फर्स्ट एंड सेकेंड दोनों ही लुक सामने आ चुका है। जिसमे उनके आउटफिट सेलेक्शन को लोगों ने जमकर तारीफ की है। पहले बेज तो फिर ब्लू ड्रेस में दिखी आलिया हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही हैं।

2/7

फर्स्ट लुक है खास

कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर फर्स्ट बार अपीयर हुईं आलिया ने न्यूड बीज रंग के शापिरैली (Schiaparelli) ब्रांड के 2025 हाउते कलेक्शन से इस ड्रेस को लिया है। जिसकी नेकलाइन से लेकर हेमलाइन तक खास है।

3/7

नेकलाइन है खास

स्कल्पटेड फिगर को फ्लांट करने वाली इस ड्रेस की नेकलाइन काफी हटके हैं। ब्रा डिटेलिंग के साथ शोल्डर पर राउंड रैप डिजाइन क्रिएट की गई है। वहीं नी के साथ नीचे फ्लोर तक फेदर की मदद से इसे क्यूट लुक दिया गया है।

4/7

ज्वैलरी दिखी मिसिंग 

हालांकि इस खूबसूरती सी ड्रेस के साथ आलिया की नेकलाइन कुछ खाली सी नजर आई और फैशन क्रिटिक यहां एक ब्यूटीफुल नेकपीस को मिस करते दिखें। हालांकि कानों में पर्ल स्टड इस लुक के साथ परफेक्टली मैच हो रहे हैं।

5/7

रेट्रो हेयरस्टाइल

वहीं, इस लुक के साथ आलिया ने स्लीक बन बनाया था। जबकि फ्रंट में बालों को रेट्रो टच दिया गया था। मिनिमम ग्लॉसी मेकअप में आलिया नेचुरल ब्यूटी नजर आ रही थीं।

6/7

सेकेंड लुक दिखा स्पेशल

वहीं सेकेंड लुक के लिए आलिया ने ब्लू कलर की ऑफ शोल़्डर शिमरी ड्रेस को वियर किया था। जिस पर छोटे ब्लू स्टोंस लगे थे। वहीं ट्यूब स्टाइल ड्रेस के अपर सेक्शन पर लगी स्ट्रक्चर्ड लाइन पर खास ज्वैल वर्क किया गया है।

7/7

हेडपीस ने खींचा ध्यान

ब्लू स्टोन वाली ड्रेस के साथ आलिया ने मिनिमम मेकअप लुक को कैरी किया है। वहीं सिर पर डेलिकेट मैचिंग हेडपीस के साथ क्यूट ईयरिरंग्स और सिंगल डायमंड रिंग पहन रखी है।