Talent Search Campaign Launched Under Mashal Program District-Wide Sports Competitions Conclude ‘ मशाल से जिले भर में खोजी जा रही खेल प्रतिभा, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTalent Search Campaign Launched Under Mashal Program District-Wide Sports Competitions Conclude

‘ मशाल से जिले भर में खोजी जा रही खेल प्रतिभा

‘ मशाल से जिले भर में खोजी जा रही खेल प्रतिभा ‘ मशाल से जिले भर में खोजी जा रही खेल प्रतिभा ‘ मशाल से जिले भर में खोजी जा रही खेल प्रतिभा

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 24 May 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
‘ मशाल  से जिले भर में खोजी जा रही खेल प्रतिभा

‘मशाल कार्यक्रम के तहत जिले भर की खेल प्रतिभा की खोज करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। पहली कड़ी में जिले के सभी स्कूलों (सीआरसी लेवल) में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। 22 मई से जिले के 355 सीआरसी लेवल के सरकारी विद्यालयों में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में 14 से 16 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। फुटबॉल, क्रिकेट बॉल थ्रू, वॉलीबॉल,दौड़ और साइकलिंग की प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मुख्य रूप से लगे रहे। चयनिय बच्चे संकुल स्तर, प्रखंड स्तर के बाद जिला स्तर पर प्रतियोगिता हिस्सा लेंगे।

जिला स्तर पर चयनीय होने के बाद राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। डीईओ डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहने वाले बच्चों का चयन होगा। एक संकुल से 77 विद्यार्थी चयनित होंगे। इसके बाद सभी चयनित बच्चे बीआरसी व प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। यहां से एक प्रखंड से 77 छात्र-छात्राओं का चयन होगा। ये चयनित बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यहां से भी 77 बच्चों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा। जिला स्कूल में तरह-तरह की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन मशाल कार्यक्रम के तहत प्लस टू जिला स्कूल में दौड़ प्रतियोगिता 60 मीटर,100 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर , लॉन्ग जम्प,क्रिकेट बॉल थ्रू का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन उच्च माध्यमिक शिक्षक सह एनसीसी पदाधिकारी के मार्गदर्शन में किया गया। निर्णायक मंडल में प्रमोद कुमार गणित शिक्षक प्रमोद कुमार व संस्कृत शिक्षिका रीना कुमारी रहीं। छात्र के दौड़ प्रतियोगिता 60 मीटर अंडर 14 वर्ष में प्रथम पुरस्कार रंगनाथ मिश्रा जिला स्कूल गया ,द्वितीय पुरस्कार अनुपम कुमार जिला स्कूल गया , एवं तृतीय पुरस्कार मोहम्मद समीर मौलाना अबुल कलाम आज़ाद विद्यालय ने प्राप्त किया। वहीं छात्राओं के 100 मीटर अंडर दौड़ प्रतियोगिता में 14 वर्ष में प्रथम पुरस्कार सेहली प्रवीण,मौलाना अबुल कलाम आज़ाद विद्यालय एवं द्वितीय पुरस्कार अफ्रीदा प्रवीण को प्राप्त हुआ। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता अंडर 16 वर्ष में प्रथम पुरस्कार अविनाश कुमार जिला स्कूल ,द्वितीय पुरस्कार मोहम्मद साबिर एवं तृतीय पुरस्कार मोहम्मद साहनवाज ने प्राप्त किया । 600 मीटर अंडर 14 वर्ष दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आकाश कुमार, 800 मीटर अंडर 16 वर्ष दौड़ प्रतियोगिता में आशीष कुमार ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। क्रिकेट बॉल थ्रू में छात्र में प्रथम पुरस्कार मोहम्मद आयान, एवं छात्रा में प्रथम पुरस्कार फरहात खातून ने प्राप्त किया । जिला स्कूल के प्रभारी सह संयोजक ब्रजेश कुमार व संकुल संसाधन केन्द्र के समन्वयक मो. अयूब आलम व निर्णायक मंडली ने सफल प्रतिभागियों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनको पुरस्कृत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।