स्कूलों में अनुपस्थित बच्चों और अभिभावकों की काउंसलिंग होगी
नोएडा में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। अब स्कूलों में अनुपस्थित बच्चों और उनके अभिभावकों की काउंसलिंग की जाएगी। यदि कोई बच्चा बिना...

ड्रॉपआउट दर को कम करने के लिए व्यवस्था लागू अनुपस्थित रहने वाले छात्रों पर कड़ी निगरानी रहेगी नोएडा, संवाददाता। नए सत्र से परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और ड्रॉपआउट दर को कम करने के लिए नई व्यवस्था लागू की है। अब स्कूलों में अनुपस्थित बच्चों और अभिभावकों की काउंसलिंग की जाएगी। बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाला कोई बच्चा एक शैक्षणिक सत्र में अगर बिना बताए छह से 30 दिन तक अनुपस्थित रहता है तो उसे ड्रॉप आउट माना जाएगा। इसके बाद स्कूल प्रधानाध्यापक छात्र के घर जाकर अभिभावकों से बातचीत कर बच्चों और अभिभावक की काउंसलिंग करेंगे।
इसको लेकर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। यह पहल बच्चों की शिक्षा में निरंतरता बनाए रखने और ड्रापआउट दर को कम करने के उद्देश्य से की गई है। लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। स्कूल प्रशासन को छात्रों की गैरहाजिरी की रिपोर्ट समय-समय पर संबंधित अधिकारियों को देना अनिवार्य होगा, ताकि समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने डीएम को पत्र भेज निर्देशों का कड़ाई से पालन कराए जाने के लिए कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।