Truck Overturns on Kanpur-Delhi Highway Three Injured ड्रिप से भरा ट्रक पलटा, तीन लोग घायल, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTruck Overturns on Kanpur-Delhi Highway Three Injured

ड्रिप से भरा ट्रक पलटा, तीन लोग घायल

Mainpuri News - बिछवां। थाना के समीप कानपुर-दिल्ली हाईवे फ्लाई ओवर पर चढ़ते समय एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 24 May 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
ड्रिप से भरा ट्रक पलटा, तीन लोग घायल

थाना के समीप कानपुर-दिल्ली हाईवे फ्लाई ओवर पर चढ़ते समय एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार को गाजियाबाद से कानपुर जा रही मरीज को लगने वाली ड्रिप पानी की बोतल से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से कई कार्टून सड़क पर गिर पड़े। वहीं चालक राहुल पुत्र नामालूम निवासी करथला एटा व ट्रक में बैठे गोपाल पुत्र वीरेंद्र सिंह, बोबी पुत्र बालिस्टर निवासीगण भरतपुर थाना कुरावली गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

एक युवक की एक बाजू खिड़की में दब गई। ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकला गया। घायलों को इलाज के लिए सुल्तानगंज अस्पताल भेजा गया वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने ट्रक मालिक को सूचना कर दी है। हाईवे के कर्मचारियों ने सामान को सड़क से हटाकर आवागमन सुचारू कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।