एटीएम कार्ड बदल कर खाते से निकाले पौने दो लाख
Lucknow News - लखनऊ के मदेयगंज शिया कॉलेज के पास एक युवक को एटीएम में ठग ने झांसा देकर उसका कार्ड बदल दिया। युवक ने 40 हजार रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन केवल 20 हजार रुपये निकले। ठग ने युवक का पिन लेकर उसके...

लखनऊ, संवाददाता। मदेयगंज शिया कॉलेज के पास एटीएम बूथ में गए युवक को झांसा देकर ठग ने कार्ड बदल दिया। जिसके बाद युवक के खाते से करीब एक लाख 80 हजार रुपये निकाले गए। रूपपुर खदरा निवासी मो. साबिर 21 मई की रात 9.25 पर इंडसइंड बैंक के एटीएम में गए थे। कार्ड लगाने के बाद 40 हजार रुपये निकालने की डिटेल भरी। पर, मशीन से करीब 20 हजार रुपये निकले। कई बार प्रयास के बाद भी बाकी रुपये नहीं निकल सके। इस बीच एक युवक बूथ में आ गया। मदद करने के बहाने से एटीएम कार्ड मशीन में लगवा कर आरोपित ने साबिर से पिन डलवाया।
जिसके बाद भी रुपये नहीं निकलने पर कार्ड साबिर को वापस कर युवक चला गया। 22 मई की सुबह साबिर को ट्रांजेक्शन मैसेज मिले। जिसमें दो बार में अकाउंट से करीब एक लाख 80 हजार रुपये निकाले जाने की डिटेल थी। साबिर के मुताबिक युवक ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया था। जो कार्ड साबिर के पास था वह किसी सुशील कुमार का है। इंस्पेक्टर मदेयगंज राजेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।