Fire Department Audits Mall for Safety Compliance Issues Notice for Non-Functional Equipment फायर उपकरण सही नहीं मिलने पर मॉल को नोटिस, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsFire Department Audits Mall for Safety Compliance Issues Notice for Non-Functional Equipment

फायर उपकरण सही नहीं मिलने पर मॉल को नोटिस

अग्निशमन केंद्र ने नगर के एक मॉल का ऑडिट किया, जहां फायर उपकरण सही स्थिति में नहीं पाए गए। नोटिस जारी कर उपकरणों को तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया गया। विभाग गर्मी में आग की घटनाओं को रोकने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 24 May 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
फायर उपकरण सही नहीं मिलने पर मॉल को नोटिस

अग्निशमन केंद्र की ओर से नगर स्थित एक मॉल का ऑडिट किया गया। फायर उपकरण सही नहीं मिलने पर नोटिस जारी कर तत्काल उपकरणों को ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य जगहों पर भी जाकर फायर रिस्क का निरीक्षण किया। गर्मी के मौसम में आग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अग्निशमन विभाग सतर्क बना हुआ है। विभाग की ओर से लगातार होटल, मॉल व अन्य जगहों पर निरीक्षण कर फायर उपकरणों की जांच की जा रही है। शनिवार को अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र ने नगर स्थित मॉल का ऑडिट किया। मॉल में मौजूद फायर उपकरणों को जांचा।

जांच में मॉल में लगे फायर उपकरण सही दशा में नहीं पाए गए। व्यवस्था सही नहीं मिलने पर मॉल को नोटिस जारी किया और तत्काल उपकरणों को ठीक करने के निर्देश दिए। अन्यथा आगे की कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी। इसके अलावा फायर सर्विस टीम ने होटल व पातालदेवी स्थित निर्माणाधीन आल्पस फार्मासिस्टकल प्राइवेट लिमिटेड का भी निरीक्षण किया। प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को चैक कर संचालन की जानकारी दी। लीडिंग फायरमैन ओम प्रकाश ने आग के प्रकार और उससे बचाव के बारे में बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।