दो भाइयों ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा पास की
Ambedkar-nagar News - जलालपुर तहसील के चितई पट्टी गांव के दो भाइयों ऋषभ और रमन वर्मा ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। ऋषभ कक्षा नौ के लिए और रमन कक्षा छह के लिए चयनित हुए हैं। दोनों भाइयों की मेहनत...

दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर तहसील क्षेत्र के चितई पट्टी गांव निवासी दो सगे भाइयों ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। अब दोनों भाई सैनिक स्कूल में पढ़ाई करेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आयोजित ऑलइंडिया सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा के परिणाम में चितईपट्टी निवासी राजमणि वर्मा के होनहार बड़े पुत्र ऋषभ वर्मा का कक्षा नौ व छोटे पुत्र रमन वर्मा का कक्षा छह के लिए चयन हुआ है। ऋषभ वर्मा वाराणसी में उदय प्रताप पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ, जब कि रमन वर्मा ने जीपीएलडी पब्लिक स्कूल रफीगंज में कक्षा पांच की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर अपनी मेहनत व लगन का लोहा मनवाया है।
दोनों बच्चों के दादा चन्द्र बली व पिता राजमणि वर्मा ने कहा कि पूरे देश में सैनिक स्कूल अपनी प्रतिष्ठा और अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। इसलिए हर मां बाप का सपना होता है कि उनका बच्चा अपने स्कूल के दिन एक सैनिक स्कूल में गुजारे। छात्र रमन वर्मा ने अभी हाल में नवोदय विद्यालय की परीक्षा में भी सफलता हासिल की थी। दोनों होनहार भाइयों की सफलता पर जीपीएलडी पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक दीप नारायण मिश्र, मनोज मिश्र, जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव समेत अन्य ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।