संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Mainpuri News - कुरावली। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला कोठी में 23 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला कोठी में 23 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पहले बताया गया कि युवक की बीमारी से मौत हुई है। फिर जानकारी सामने आयी कि बिजली के करंट की चपेट में आकर उसने दम तोड़ा है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों से बात करने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया और मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया। घटना के संबंध में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। शनिवार को नगला कोठी निवासी 23 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र जगदीश की सुबह 4 बजे के करीब हालात बिगड़ गई।
परिजन उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली ले गए। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र चौहान का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। इसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।