नगर पंचायत कर्मियों की लापरवाही से करंट की चपेट में आया बालक, मौत
Basti News - बस्ती। जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के फेरसम गांव में घर के सामने खेल रहा

बस्ती। जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के फेरसम गांव में घर के सामने खेल रहा एक 12 वर्षीय बालक करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानपुर ले गए। यहां पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद राजभर मौके पर पंहुच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया। फेरसम निवासी बालकेश गुप्ता का पुत्र अंश गुप्ता (12) कक्षा चार का छात्र था। दो भाइयों में अंश बड़ा था। बताया जा रहा है कि गांव के बच्चों के साथ घर के सामने खेल रहा था।
घर के सामने नगर पंचायत द्वारा स्ट्रीट लाइट का खंभा लगा हुआ है। इसी खंभे में करंट उतर रहा था। अंश जैसे ही खंभे के संपर्क में आया, उसे तेज झटका लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा। जानकारी होते ही परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए। लेकिन यहां पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अंश की मौत से छोटे भाई व मां सरिता का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों का आरोप है कि नगर पंचायत के कर्मियों की लापरवाही के चलते घटना हुई है। खंभे में करंट उतर रहा था, लेकिन इसे ठीक नहीं कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।