Residents Demand Increased Night Patrols in Supaul Amid Rising Theft and Alcohol Issues सुपौल : रात्रि गश्ती तेज करने की मांग, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsResidents Demand Increased Night Patrols in Supaul Amid Rising Theft and Alcohol Issues

सुपौल : रात्रि गश्ती तेज करने की मांग

सुपौल के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से रात्रि गश्ती तेज करने की मांग की है। चोरी की घटनाओं में वृद्धि और शराब कारोबारियों की वजह से ग्रामीणों की नींद हराम हो गई है। पुलिस गाड़ी तो आती है, लेकिन वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSat, 24 May 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : रात्रि गश्ती तेज करने की मांग

सुपौल, एक संवाददाता। सदर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों ने रात्रि गश्ती की तेज कराने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन चोरी की घटना में जहां एक ओर काफी वृद्धि हुई है वहीं दूसरी तरफ शराब कारोबारियों को लेकर लोगों की नींद हराम हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस गाड़ी तो जाती है, लेकिन चौराहे पर कुछ पल रुकने के बाद चली जाती है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सही नशेरियों व शराब कारोबारियों को पकड़ने में पुलिस लगभग विफल ही रहती है ।

ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय, पोखर , धार्मिक स्थलों, चौराहों के समीप आदि जगहों पर बिना वाहन के योजनाबद्ध तरीके से छापामारी करने पर ही पुलिस जड़ तक पहुंच कर मुख्य कारोबारियों को पकड़ सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि खासकर एक मार्ग से अधिक जाने वाली जुड़ी सड़कों में अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।