Biker Injured in Collision with Nilgai Herd in Munderva Area अचानक सड़क पर आया नीलगायों का झुंड, टकराकर बाइक सवार गंभीर, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBiker Injured in Collision with Nilgai Herd in Munderva Area

अचानक सड़क पर आया नीलगायों का झुंड, टकराकर बाइक सवार गंभीर

Basti News - मंडेरवा थानाक्षेत्र में पिपरा गांव के पास एक बाइक सवार युवक नीलगायों के झुंड से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा भेजा, जहां उसकी हालत नाजुक होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 24 May 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
अचानक सड़क पर आया नीलगायों का झुंड, टकराकर बाइक सवार गंभीर

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के मुंडेरवा थानाक्षेत्र में पिपरा गांव के पास शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे नीलगायों के झुंड से टकराकर एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंडेरवा भिजवाया। यहां हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि थानाक्षेत्र के टिटहरी निवासी अमित (27) शनिवार को अपनी बहन को लेने के लिए मुंडेरवा जा रहा था। महादेवा-मुंडेरवा मार्ग पर पिपरा गांव के सामने नीलगायों का झुंड से उनकी बाइक टकरा गई। अनियंत्रित होकर नीचे गिरे अमित को गंभीर चोट आई।

दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा भिजवाया। यहां से अमित को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।