Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsGangster Arrests in Kunda Police Capture Accused Under Cow Slaughter Prevention Act
गैंगस्टर के तीन आरोपी पकड़े गए
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में संग्रामगढ़ के आरक्षी राम किशन और केवल साहू की टीम ने गोवध निवारण अधिनियम के तहत गैंगस्टर के आरोपी पुत्ता पटेल और कमलेश पटेल को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, महेशगंज थाने के आरक्षी लाल बहादुर...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 24 May 2025 04:55 PM
कुंडा। संग्रामगढ़ के आरक्षी राम किशन और केवल साहू की संयुक्त टीम ने गोवध निवारण अधिनियम के गैंगस्टर के आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी पुत्ता पटेल उर्फ वीरेन्द्र निवासी भुन्ना का पुरवा भदसिव तथा कमलेश पटेल निवासी खगवा भद्दिव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा। महेशगंज थाने के आरक्षी लाल बहादुर वर्मा ने गैंगस्टर का आरोपी बच्चू पटेल उर्फ विश्वास वर्मा निवासी बसावन लाला का पुरवा महेशगंज को गिरफ्तार किया। विधिक प्राक्रिया पूरी कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।