चायल में कैंप लगाकर बनाई गई फैमली आईडी
Kausambi News - शनिवार को ब्लॉक परिसर में फैमिली आई कार्ड (एक परिवार एक पहचान) के लिए कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 92 परिवारों के अभिलेखों की जांच कर फैमिली आई कार्ड बनाए गए। बीडीओ दिनेश सरोज ने ग्राम पंचायत सचिवों...

ब्लॉक परिसर में शनिवार को फैमिली आई कार्ड (एक परिवार एक पहचान) बनाए जाने के लिए कैंप का अयोजन किया गया। इस दौरान ब्लाक क्षेत्र के सिंहपुर, गिरिया खालसा, चौराडीह, फतेहपुर सहावपुर, कसेंदा, निजामपुर पुरैनी, चिल्ला शहबाजी आदि गांव से आए 92 परिवारों के अभिलेखों की जांच कर फैमिली आई कार्ड बनाया गया। बीडीओ दिनेश सरोज ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिवों को अधिक से अधिक संख्या में लोगों की फैमिली आई कार्ड बनाए जाने का निर्देश दिया गया है। कैंप में सैकड़ों परिवारों को फैमिली आईडी कार्ड का वितरण भी किया जा रहा है। जो परिवार कैंप में नहीं आए हैं, उनके घर पंचायत सहायक के माध्यम से कार्ड को पहुंचाया जाएगा।
इस मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर समेत ग्राम पंचायत सचिव कुलदीप मिश्रा, संदीप सिंह और धमेंद्र पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।