पूर्व विधायक की जनसुनवाई, पांच मामलों का मौके पर निस्तारण
Kausambi News - पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने शनिवार को बजहा कार्यालय में जनसुनवाई की, जिसमें 14 शिकायतें आईं। उन्होंने मौके पर 5 का निस्तारण किया और अन्य के लिए अधिकारियों से बातचीत की। शिकायतों में बिजली...
पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने शनिवार को बजहा स्थित कार्यालय में जनसुनवाई किया। इस दौरान कुल 14 शिकायतें आई। पांच का उन्होंने मौके पर निस्तारण करते हुए बाकी के लिए सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता किया। जनसुनवाई के दौरान पन्नोई निवासी रामनारायण ने बिजली कनेक्शन की शिकायत किया। मुंडारी से अनिल कुमार ने बिजली बिल ज्यादा आने की शिकायत किया। भीटी से संगीता देवी ने विद्युत की समस्या को बताया। दीपू यादव बालिहावा ने पारिवारिक समस्या से विधायक को अवगत कराया। गोलू गुप्ता व संदीप यादव घूरी ने क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत किया। पुत्तीलाल हर्रायपुर व जिला पंचायत सदस्य रामनरेश ने तूफान के कारण उत्पन्न हुई बिजली की समस्या से अवगत कराया।
पूर्व विधायक ने पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण करते हुए बाकी के निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।