शादी समारोह के लिए सब्जी लेने मंडी जा रहे लोगों की कार रेलिंग से टकराई
Basti News - बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर शनिवार को महराजगंज फ्लाईओवर पर एक कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर कप्तानगंज थानाक्षेत्र के महराजगंज फ्लाईओवर पर शादी समारोह के लिए सब्जी लेने मंडी जा रही कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। शनिवार की सुबह हुए हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को किनारे कराकर यातायात बहाल कराया। थानाध्यक्ष कप्तानगंज सुनील गौड़ ने बताया कि इसी थानाक्षेत्र के बैदोलिया गांव के लोग बस्ती मंडी में सब्जी खरीदने जा रहे थे। कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई।
महराजगंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्षतिग्रस्त वाहन को किनारे कराकर यातायात को बहाल कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।