खामियां मिलने पर सल्ट में डामर हॉटमिक्स प्लांट किया बंद
सल्ट के मरचूला क्षेत्र में कूपी गांव के पास स्थित डामर हॉटमिक्स प्लांट पर ग्रामीणों ने नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया। निरीक्षण में खामियां मिलने पर प्लांट को बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है...

सल्ट। मरचूला क्षेत्र में कूपी गांव के पास स्थित डामर हॉटमिक्स प्लांट पर ग्रामीणाों ने नियमों को ताक पर रखने का आरोप लगाया था। राजस्व, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और खनन विभाग ने प्लांट का संयुक्त निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर प्लांट को बंद कर दिया गया है। सल्ट के मरचूला क्षेत्र में कूपी गांव के पास एक डामर हॉटमिक्स प्लांट को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट आबादी के नजदीक होने से इससे निकलने वाले जहरीले धुंए से आसपास के दस से अधिक गांव प्रभावित हो रहे है। साथ ही पर्यावरण और कालागढ़ टाइगर रिजर्व के आरक्षित वन क्षेत्र को भी इससे नुकसान पहुंच रहा है।
गुरुवार को सल्ट तहसीलदार आबिद अली, प्रदूषण नियंत्रण विभाग से आयुष नेगी और सहायक खनन अधिकारी राहुल रौतेला ने प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्लांट में तमाम खामियां पाई गई। प्लांट का फिल्टर टैंक बहुत दूषित, गारे से भरा और टूटा हुआ पाया गया। खामियां मिलने पर तहसीलदार आबिद अली की ओर से प्लांट को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं, सहायक खनन अधिकारी राहुल रौतेला ने बताया कि मानकों से अधिक मात्रा में माल मिलने पर चालानी कार्रवाई के साथ प्लांट को सीज भी किया जा सकता है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के आयुष नेगी ने बताया कि रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।