चन्दौसी में परिजन सोते रहे,चोर कर ले गए लाखों के जेवर चोरी
Sambhal News - गांव रहोली में चोरों ने एक परिवार से लाखों के जेवरात चुरा लिए। 23 मई की रात, परिवार सो रहा था और कमरे का ताला नहीं लगाया गया था। चोर अलमारी के ताले तोड़कर सोने के हार, कुंडल, अंगूठी और अन्य सामान चुरा...
थाना कुढ फतेहगढ के गांव रहोली शुकवार की परिजन सोते रह गए, चोर लाखों के जेवर चोरी कर ले गए। चोरी की तहरीर थाने में दी गई है। गांव रहोली निवासी जाने आलम पुत्र जाहिद खां 23 मई की रात परिवार सहित बरामदे में सो रहा था। जबकि उसने कमरे का ताला नहीं लगाया था । रात में किसी समय में चोर कमरे के अंदर घुस गए और और उसमें रखी अलमारी के ताले तोड़ लिए। चोर अलमारी के ताले तोड़कर,दो सोने के हार, एक जोड़ी सोने के कुंडल, दो जोड़ी वाली, एक सोने की अंगूठी, एक कंठमाला, एक पेंडिल व सोने का ताबीज चोरी कर ले गए।
चोरी की जानकारी सुबह उस समय हुई जब परिवार के लोग सोकर उठे और मालिक के ताले टूटे देखे। चोरी की तहरीर थाने में दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।