Hera Pheri 3 Paresh Rawal Left Akshay Suniel Movie Returned Amount with Interest Hera Pheri 3: परेश रावल ने ब्याज समेत वापस किए पैसे, तो इस वजह से छोड़ी अक्षय कुमार की फिल्म?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHera Pheri 3 Paresh Rawal Left Akshay Suniel Movie Returned Amount with Interest

Hera Pheri 3: परेश रावल ने ब्याज समेत वापस किए पैसे, तो इस वजह से छोड़ी अक्षय कुमार की फिल्म?

Hera Pheri 3: मोस्ट अवेटेड फिल्म हेरा फेरी 3 रिलीज के पहले ही सुर्खियों में आ गई है। फिल्म को लेकर जरबदस्त बना हुआ है, लेकिन आखिर मौके पर परेश रावल का बाहर हो जाना काफी शॉकिंग है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 06:25 AM
share Share
Follow Us on
Hera Pheri 3: परेश रावल ने ब्याज समेत वापस किए पैसे, तो इस वजह से छोड़ी अक्षय कुमार की फिल्म?

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल इन दिनों फिल्म 'हेरा फेरी 3' के चलते सुर्खियों में हैं। इस बात का आधिकारिक ऐलान हो चुका है कि परेश फिल्म 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं होंगे। साल 2000 में आई इस सुपरहिट फिल्म की तिकड़ी के बाबू भइया फिल्म में नहीं होंगे यह खबर तेजी से फैल गई और लोगों ने सोशल मीडिया पर निराशा जाहिर की। कई लोगों ने यह तक लिख दिया कि परेश रावल के बिना इस फिल्म को बनाने का कोई मतलब ही नहीं है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक परेश रावल ने साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया है और मेकर्स से फिल्म का हिस्सा नहीं होने की बात स्वीकार की है।

परेश ने लौटा दिया साइनिंग अमाउंट

बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि साइनिंग फीस के तौर पर परेश रावल को 11 लाख रुपये मिले थे जिसे एक्टर ने 15 प्रतिशत ब्याज और उनके फिल्म छोड़ने से जो असुविधा होगी उसके हर्जाने के तौर पर कुछ राशि को जोड़ते हुए कुल पैसा मेकर्स को वापस कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, "परेश रावल ने 11 लाख रुपये की साइनिंग फीस 15% प्रति ब्याज के साथ लौटा दी है और सीरीज़ से हटने के लिए भी थोड़े और पैसे हर्जाने के तौर पर दिए हैं।"

परेश रावल को मिलनी थी इतनी फीस

फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि परेश रावल को इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये फीस मिलने वाली थी, जिसमें से 14 करोड़ 89 लाख रुपये उन्हें फिल्म की रिलीज के एक महीने बाद मिलने वाले थे। अगले साल से शुरू होने जा रही शूटिंग के हिसाब से देखें तो फिल्म 2027 के लगभग बनकर रिलीज हो पाती। लेकिन ये नियम व शर्तें शायद परेश को रास नहीं आईं। परेश रावल का यूं अचानक फिल्म छोड़ना उनके और अक्षय कुमार के बीच कानूनी लड़ाई की वजह बन गया है।

अक्षय कुमार की कंपनी ने किया केस

जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार की कंपनी 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' ने एक्टर पर 25 करोड़ रुपये का केस किया है। फिल्म से जुड़े ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि फिल्म के प्रोमो शूट पूरे किए जा चुके थे। इन्हें 'भूल बंगला' के सेट पर ही फिल्माया गया था। बता दें कि ऑरिजनल हेरा फेरी साल 2000 में रिलीज हुई थी जिसके बाद साल 2006 में इसका दूसरा पार्ट आया जो काफी चर्चा में रहा। फिल्म के तीसरे पार्ट का फैंस को काफी वक्त से इंतजार था लेकिन अब जब परेश आउट हो गए हैं तो फिल्म को नुकसान हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।