Jhanak Upcoming Spoiler Alert Appu Di Seriously Ill Moon comes to meet Will Jhanak Be back one last time Jhanak Spoiler: अप्पू दीदी ने की झनक से मिलने की जिद्द, क्या वो कोलकाता में करेगी वापसी?, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Alert Appu Di Seriously Ill Moon comes to meet Will Jhanak Be back one last time

Jhanak Spoiler: अप्पू दीदी ने की झनक से मिलने की जिद्द, क्या वो कोलकाता में करेगी वापसी?

स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। शो में 20 साल का लीप आने से पहले अप्पू दीदी की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई है। वहीं, अप्पू दीदी लगातार झनक से मिलने की बात कर रही हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
Jhanak Spoiler: अप्पू दीदी ने की झनक से मिलने की जिद्द, क्या वो कोलकाता में करेगी वापसी?

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अप्पू दीदी को लेकर ललॉन और उसका पूरा परिवार बहुत ज्यादा परेशान है। अप्पू दीदी की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। डॉक्टर ने कहा कि उनकी जान बच पाना मुश्किल है। अप्पू दीदी की तबीयत को लेकर अनिरुद्ध और अप्पू दीदी के माता-पिता भी काफी परेशान हैं। इधर झनक के जीवन में भी एक नया पड़ाव आनेवाला है। झनक प्रेग्नेंट है और पराशर इस बात की जानकारी अनिरुद्ध को देना चाहता है, लेकिन झनक उसे ऐसा करने से मना कर देती है।

अप्पू दीदी से मिलने आई मून

अप्प दीदी की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। अनिरुद्ध मून को अप्पू दीदी से मिलाने आता है। मून अप्पू दीदी से बात करती है। इसके बाद अप्पू दीदी कहती हैं कि उन्हें झनक से मिलना है। अप्पू दीदी ने झनक से मिलने की जिद्द पकड़ ली है। वो बार-बार कह रही हैं कि वो झनक से मिलना चाहती हैं।

क्या अप्पू दीदी से मिलने आएगी झनक?

हालांकि, अनिरुद्ध अप्पू दीदी से कहता है कि वो उसे झनक से नहीं मिला सकता। वो कहता है कि वो चाह कर भी उसे झनक से नहीं मिला सकता है। इस बात से अप्पू दीदी काफी निराश हो जाती हैं।

अब शो में देखना दिलचस्प होगा कि क्या अप्पू दीदी की खराब तबीयत की वजह से झनक उनसे मिलने आएगी? क्या इस दौरान अनिरुद्ध के सामने झनक के प्रेग्नेंट होने की बात सामने आएगी?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।