Inspection of Hospital Facilities by JD Dr Ashu Agarwal in Moradabad जेडी हेल्थ ने विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी पर जताई चिंता, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsInspection of Hospital Facilities by JD Dr Ashu Agarwal in Moradabad

जेडी हेल्थ ने विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी पर जताई चिंता

Rampur News - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मुरादाबाद के जेडी डा. आशु अग्रवाल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, फायर सेफ्टी और कोविड वार्ड का जायजा लिया। डाक्टरों की कमी को जल्द पूरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 24 May 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
जेडी हेल्थ ने विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी पर जताई चिंता

जिला अस्पताल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मुरादाबाद के जेडी डा. आशु अग्रवाल ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, फायर सेफ्टी, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण और गर्मी के मौसम को देखते हुए हीटवेव प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लिया। शुक्रवार को सुबह में 10.30 बजे वह अस्पताल में पहुंचे थे। अस्पताल में सर्वप्रथम उन्होंने ओपीडी और इमरजेंसी में पहुंचकर मरीजों से अस्पताल में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में उनका फीडबैक लिया। इसके बाद ओपीडी और इमरजेंसी में ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों और डाक्टरों का ड्यूटी रजिस्टर भी चेक किया। यहां पर व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं।

निरीक्षण के दौरान जेडी के सामने अस्पताल में डाक्टरों की कमी होने की जानकारी सामने आई तो उन्होंने कहा कि डाक्टरों की कमी को जल्द ही पूरा किया जाएगा। रोग के विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती के लिए शासन से पत्राचार किया जा रहा है। अंत में उन्होंने कोविड को देखते हुए अस्पताल के कोविड वार्ड और आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। आक्सीजन प्लांट क्रियाशील मिले जबकि कोविड वार्ड में अभी व्यवस्थाओं की पूर्ति की गुंजाइश थी। इसको लेकर उन्होंने सीएमएस डा. डीके वर्मा से कहा कि कोविड और संचारी रोगों से निपटने के लिए अस्पताल में व्यवस्थाएं बनी रहनी चाहिए। इनसे निपटने के लिए जरूरी संसाधन और दवाओं की पूर्ति सुनिश्चित कर ली जाए, जिससे आपातकालीन स्थिति में परेशान होना न पड़े। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था और चिकित्सा सेवाओं को देखकर जेडी हेल्थ ने संतोष जताया। बाद में उन्होंने महिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया था। जहां ओपीडी और एसएनसीयू आदि का निरीक्षण किया था। इस दौरान सीएमएस डा. अनवर सादात मौजूद रहे थे। --अस्पताल की व्यवस्थाओं पर तारीफ की डा. डीके वर्मा के सीएमएस का चार्ज लेने के बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं में काफी परिवर्तन आया है। अब अस्पताल की इमरजेंसी और ओपीडी गेट के बाहर बाइकों का जमावाड़ा देखने को नहीं मिलता। सीएमएस ने व्यवस्थित रूप से वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था कर दी है। इस वजह से अस्पताल आने वाले मरीज और उनके तीमारदारों को काफी सहूलियत है। पंजीकरण कक्ष, दवा वितरण कक्ष से लेकर इमरजेंसी, ओपीडी और सर्जिकल वार्ड में मरीजों के लिए पंखे और कूलर सक्रिय होकर काम कर रहे हैं। बर्न वार्ड में दो-दो एसी लगे हुए हैं। इन सब व्यवस्थाओं को देखकर जेडी हेल्थ ने सीएमएस के कार्यों की सराहना की और इससे अन्य लोगों को प्रेरणा लेने की बात कही। इन रोगों के विशेषज्ञ डाक्टर नहीं -ह्दय रोग -नाक, कान, गला, रोग -महिलाओं से संबंधित रोग -त्वचा रोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।