उत्तराखंड में नैनीताल समेत इन जिलों में जमकर होगी बारिश, 24 मई से ओलावृष्टि-आकाशीय बिजली पर ऑरेंज अलर्ट
24 मई से अगले एक से दो दिनों तक आकाशीय बिजली चमकने, तेज बारिश होने, ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग की ओर से बारिश और आंधी पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। चारधाम यात्रा रूट पर विशेषतौर से नजर रखी जा रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, पौड़ी और नैनीताल जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में 24 मई से अगले एक से दो दिनों तक आकाशीय बिजली चमकने, तेज बारिश होने, ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिथौरागढ़ जिले में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा का अनुमान है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 27 मई तक बारिश, ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक तीन जिलों रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पौड़ी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है। साथ ही तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन और चट्टान खिसकने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं। देहरादून में शनिवार को 50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। देहरादून में शुक्रवार को दिन का तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में सफर करने वाले यात्रियों को सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।