आधे घंटे की मूसलाधार बारिश ने नाला उड़ाही की खोली पोल
मसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।पॉकेटमारो ने दर्जन भर लोगों के उड़ाये मोबाइल व रुपएसिसवन। अंबेडकर चौक पर हजारों की संख्या में जन सुराज के कार्यकर्ता प्रशांत किशोर के भव्य स्वागत में उमड़े वैसे ही पैकेट...

मसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानसून आने से पूर्व शहर को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद क्षेत्र के प्रमुख नालों की उड़ाही इन दिनों देर रात में की जा रही है। 20 मजदूर व 4 जेसीबी की मदद से हो रही नाले की उड़ाही की पोल शहर में मूसलाधार बारिश ने शुक्रवार को खोल कर रख दी। करीब आधे घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश में शहर के शांति वट वृक्ष से लेकर डीएवी मोड़ तक मुख्य मार्ग समेत सड़क के दोनों तरफ का क्षेत्र पानी-पानी हो गया। वह भी तब जब मुख्य मार्ग के दोनों तरफ हाल के दिनों में नगर परिषद ने पेभर ब्लॉक लगवाया है।
इन जगहों पर बाजार में हो गया जल जमाव बारिश रुकने के बाद भी पानी के निकासी के लिए रास्ता नहीं होने, शांति वट वृक्ष के ठीक नीचे स्लैब टूटने व पूरी तरह से नाला जाम होने के कारण पानी भरा रहा। घुटना भर से अधिक पानी में राहगीर से लेकर बाइक, टोटो, कार, रिक्शा, साइकिल वाले तक आते-जाते रहे। वहीं, शांति वट वृक्ष से मेहिया कुम्हार टोली जाने वाले मुख्य सड़क पर आधा किमी तक पानी सड़क पर बहता रहा। मेहिया कुम्हार टोली, शुक्ला टोली चूड़ी मंडी, पुरानी किला अंसारी मोहल्ला, सिसवन ढाला, सिसवन टैक्सी स्टैंड, शहीद सराय के आगे व बबुनिया मोड़ आदि जगहों पर भी नाला जाम होने के कारण मुख्य मार्ग गंदापानी से लबालब हो गया। जल जमाव से पैदल चलना हुआ मुश्किल जलजमाव में बाइक व कार-ऑटो वाले तो किसी प्रकार से निकल जा रहे थे, लेकिन जो लोग पैदल थे, उनके लिए जलजमाव के बीच अपने गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो गया था। भारी जलजमाव के बीच निकलने का कहीं से कोई रास्ता नहीं दिखने से जिसे जिधर का रास्ता सूझ रहा था, लोग उसी रास्ते को पकड़ अपने गंतव्य की ओर चल पड़ रहे थे। शांति वट वृक्ष से लेकर डीएवी मोड़ तक अधिक परेशानी इधर, अचानक से हुई तेज बारिश के कारण शांति वट वृक्ष से लेकर डीएवी मोड़ तक फुटपाथी दुकानदारों का हाल इस मार्ग में बुरा हो गया। फुटपाथी व स्थायी दुकानदार से लेकर राहगीर तक घंटों परेशान दिखे। स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि शांति वट वृक्ष से डीएवी मोड़ तक कई बड़े-बड़े दुकान हर आइटम के हैं। इन दुकानों के आगे नाले का बहता गंदा पानी नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की खिल्ली उड़ा रहा है। पेभर ब्लॉक लगवाने व नाला को स्लैब से ढकने के बाद भी पानी की निकासी इसलिए नहीं हो रही क्योंकि नालों की उड़ाही के बाद भी मुख्य नाले पूरी तरह से साफ नहीं हो रहे हैं। तेज बारिश के दौरान नाला जाम होने से पानी ओवरफ्लो कर बहता नहीं है। लोगों का कहना था कि छोटे-बड़े सभी नालों की सफाई नहीं कराने से शहर के मुख्य मार्ग से लेकर गली-मोहल्ले तक में पानी भर जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।